Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का जायजा लेने के लिए कलेक्टर पीएस ध्रुव ने आज धान उपार्जन केन्द्र बंजी पहुंचकर कार्रवाई की. कलेक्टर ने छिपछिपी गांव के रहने वाले कृषक राय सिंह द्वारा बेचने के लिए लाए गए 111 बोरा बदरा युक्त पुराना धान जब्त की. कलेक्टर ने कृषक द्वारा लाए गए अमानक धान को लेकर गहरी नाराजगी जताई और कृषक राय सिंह के शेष रकबे को समर्पण करने के भी निर्देश दिए.


कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र के प्रभारी को खरीदी किए जा रहे धान की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि अमानक धान की खरीदी का मामला पकड़ में आने पर केन्द्र प्रभारी सहित दोषी लोगों के विरूद्ध मिलीभगत का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.


आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण


कलेक्टर पीएस ध्रुव ने इसके बाद धान खरीदी केन्द्र कोडा, बरदर और कौड़ीमार का भी औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने इस मौके पर धान बेचने आए किसानों से चर्चा की और भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली. कलेक्टर ने कृषकों से विक्रय के लिए मानक स्तर का धान लाने की समझाइश दी. कलेक्टर ध्रुव इसके बाद आंगनबाड़ी केन्द्र बंजी और प्राथमिक शाला औऱ पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम बंजी, प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम पोड़ी पहुंचे.


यहां उन्होंने बच्चों के अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का जायजा लिया. कलेक्टर ने पूर्व माध्यमिक शाला पोड़ीडीह में निर्मित प्रधान पाठक कक्ष के अपूर्ण होने और प्राथमिक शाला पोडीडीह के छत जर्जर होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव को इस कार्य को तेजी से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए.


डीएम ने दिये सख्त निर्देश


गौरतलब है कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 23 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 12,022 किसानों से 5 लाख 83 हजार 730 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. इसमें से 4 लाख 56 हजार 898 क्विंटल धान का परिवहन पंजीकृत 12 राईस मिलरों के द्वारा किया जा चुका है, जो कि कुल खरीदी का 78.27 फीसदी है. जिला में कुल चावल उपार्जन का लक्ष्य 4 लाख 60 हजार 300 क्विंटल में अब तक 2 लाख 86 हजार 620 क्विंटल किया जा चुका है, जो कि कुल लक्ष्य का 61.18 फीसदी है.


विदित हो कि चावल खरीदी के मामले में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है. जिन उपार्जन केन्द्रों में वफर लिमिट से ज्यादा धान उपलब्ध है, वहां पर शीघ्र धान उठाव कराने के निर्देश खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर दिए गए.


Chhattisgarh: 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगा ग्रामीणों का बड़ा आंदोलन, इस वजह से लोगों में रोष