Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आदमखोर तेंदुए आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वन विभाग की ओर से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया है. कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. इसके बावजूद तेंदुआ पकड़ से बाहर है और आए दिन इंसानों पर हमला कर नुकसान पहुंचा रहा है. 


इस आदमखोर तेंदुए ने दिसंबर महीने में जंगल में एक महिला को शिकार बनाते हुए उसकी जान ले ली थी. इसके बाद घर के बाहर खेल रहे एक आठ साल के बच्चे की गर्दन को दबोचकर ले जाने का भी प्रयास भी किया था.  वर्तमान में घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) कलेक्टर पीएस ध्रुव ने घायल बच्चे से अस्पताल में  मिले  और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. 
 
तेंदुए ने फिर एक महिला को बनाया अपना शिकार 
इसी क्रम में आदमखोर तेंदुए ने फिर एक महिला को अपना शिकार बनाया है. जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया है. वहीं तेंदुए के लगातार इंसानों पर हमले से ग्रामीण दहशत में हैं. मनेंद्रगढ़ वनमंडल अंर्तगत जनकपुर परिक्षेत्र-2 के कुंवारी बीट के ग्राम सिंगरौली के पुरनिहापारा में घटना आज सुबह की है. गांव में रहने वाली उमाबाई पति नान बैगा सुबह लगभग 7:30 बजे अपने घर के पास थी. 


 महिला की हुई मौत
तभी तेंदुआ वहां पहुंचा और महिला को घर के बगल से उठाकर ले गया. तेंदुए द्वारा गले पर वार करने पर महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. रेंजर चंद्रमणि तिवारी मौके पर  मौजूद रहकर पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं. 


 ये है तीसरी घटना
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में तेंदुए के मानव पर आक्रमण की यह तीसरी घटना है. जिसमें अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. वहीं एक आठ साल का बालक बुरी तरह घायल है. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र जनकपुर में चल रहा है. बता दें कि, अभी हाल ही में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने तेंदुआ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को जंगल नहीं जाने की समझाइश दी है. साथ ही जंगल वाले इलाके से गुजरने वाले लोगों को सतर्क रहने और हमेशा लाठी डंडा साथ रखने को कहा है.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की सबसे बड़ी रैली, आरक्षण मामले पर राजभवन को घेरने की तैयारी