Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वनांचल इलाकों में दिन में भी लोग अलाव तापने पर मजबूर हैं. ऐसे समय में नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर ब्लॉक अंतर्गत कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र में बीते कुछ दिनों से एक आदमखोर तेंदुआ ने आतंक मचा रखा है.


इस वजह से यहां के लोग रतजगा करने पर मजबूर हैं. इस आदमखोर तेंदुआ ने अब तक दो लोगों पर हमला किया गया है, जिसमें एक महिला की मृत्यु हुई. इसके अलावा तेंदुए के हमले से घायल बच्चे का इलाज जारी है, जिसके स्वास्थ्य की जानकारी लेने कलेक्टर पीएस ध्रुव सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र भरतपुर पहुंचे. घायल बच्चे के माता-पिता से मिलकर कलेक्टर ने उन्हें ढांढस बंधाया और उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. 


8 वर्षीय बच्चे को लेकर भागा था


दरअसल, जिले के कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र में पिछले 20 दिनों से एक आदमखोर तेंदुआ विचरण कर रहा है. इस तेंदुए ने बीते दिनों जंगल में गई ग्राम गोधौरा निवासी एक महिला का शिकार कर उसकी जान ले ली. इसके बाद हाल ही में छपराटोली में शाम के वक्त घर के बाहर खेल रहे एक 8 वर्षीय बच्चे के गर्दन को अपने मुंह में दबाकर जंगल की ओर ले जा रहा था. हालांकि दीवार ऊंची होने की वजह से बच्चे को वहीं छोड़कर भाग गया. तेंदुए के हमले में बच्चे के गर्दन में गंभीर चोंट आई, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर में चल रहा है.


इस तेंदुए की वजह से कुंवारपुर इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. लोग रात में डर के साए में जीने को मजबूर हैं. वन विभाग ने वनक्षेत्र से लगे रहवासियों को सावधानी बरतने और घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. तेंदुआ के आतंक की जानकारी मिलने पर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़ डीएफओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.


कलेक्टर ने लोगों से अपील की


इसी क्रम में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र का दौरा कर लोगों से भेंट मुलाकात की. उन्होंने तेंदुआ के हमले से बचने के लिए सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की. कलेक्टर ने कहा कि आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही यह आदमखोर तेंदुआ पकड़ में आ जाएगा.


कलेक्टर ने लोगों से जंगल झाड़ी, सुनसान इलाकों से आते जाते समय बेहद सावधानी बरतने और अपने साथ सुरक्षा की दृष्टि से लाठी डंडा रखने की समझाइश दी. कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र इलाके से लौटते समय कलेक्टर ध्रुव ने खामरोद गांव के पास एक चरवाहे को नाले के किनारे झाड़ियों के बीच बैठकर अपनी मवेशी चराते देखा. डीएम उसके पास गए और उसे आदमखोर तेंदुए से सतर्क रहने की समझाइश दी.



'तुम्हारे बाप ने भी कभी CM से बात की है..' बघेल के वायरल वीडियो पर BJP ने ली चुटकी, कांग्रेस ने दी सफाई