Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके घर की व्यवस्था बिगड़ गई है. इसको लेकर चिरमिरी शहर के समाजसेवी चंदन गुप्ता ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के मुख्य द्वार के सामने निगम कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क राशन एवं सब्जी की दुकान खोलकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.


बता दें कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों को बीते 5 महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इसी विषय को लेकर चिरमिरी के सब्जी व्यवसायी एवं समाजसेवी चंदन गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर नगर पालिक निगम चिरमिरी के मुख्य द्वार के सामने नि:शुल्क सब्जियों और राशन की दुकान खोलकर प्रशासन के सामने अपना अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है.


क्या कहा समाजसेवी ने
समाजसेवी चंदन गुप्ता ने कहा कि नगर पालिक निगम के कमिश्नर, नगर निगम के कर्मचारियों के वेतन से संबंधित किसी भी प्रकार का समाधान करा पाने में पूरी तरह से निष्क्रिय दिखाई पड़ रहे हैं, जिसके कारण नगर निगम के कर्मचारियों की हालत हर दिन खराब हो रही है. 5 महीने से वेतन ना मिलने के बाद भी निगम प्रशासन  कोई ठोस उपाय नहीं निकाल रहा है.


चंदन गुप्ता ने आगे कहा कि इसी विषय को लेकर नगर निगम चिरमिरी के सामने नि:शुल्क सब्जी और राशन की दुकान खोलकर कर्मचारियों को वितरण करते हुए प्रशासन एवं राज्य सरकार को जगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों के वेतन का बकाया भुगतान जल्द कराया जाए, साथ ही नियमित वेतन का भुगतान शासन-प्रशासन द्वारा कराया जाना चाहिए.


नगर निगम कमिश्नर ने क्या कहा
इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर बिजेंद्र सिंह सारथी ने कहा कि हम पूरी तरीके से टैक्स कलेक्शन पर डिपेंड हैं. एसईसीएल एरिया होने के कारण अधिकतर टैक्स एसईसीएल से आता है, जो मार्च के लास्ट में देते हैं. एडवांस में मांग किए हैं, जैसे ही टैक्स मिलेगा हम अपना भुगतान करेंगे, इसके अलावा शासन से मांग किए हैं. वहां से प्राप्त होता है तो भुगतान करेंगे. 


Chhattisgarh Viral Video: तो इसलिए यमराज चले गए वापस...छत्तीसगढ़ का यह वीडियो है मजेदार, सीएम बघेल ने भी किया ट्विटर पर शेयर