Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के एक शासकीय स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा. शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि मामले की जानकारी लगते ही शिक्षक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. 


दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो प्राथमिक शाला लोहारी के सामने का है. इस वीडियो में एक व्यक्ति स्कूटी पर बैठे सोते हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि वह शिक्षक है. जो लोहारी प्राथमिक स्कूल में ही पदस्थ है और शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा. अत्यधिक शराब पीने के कारण वह स्कूल में नहीं घुसा और बाहर स्कूटी में ही बैठा रह गया.



इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना लिया और मामले की जानकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई. वायरल वीडियो में ग्रामीण उक्त शिक्षक से पूछ रहे हैं कि कहां आए हैं ड्यूटी पर आए हैं? शिक्षक जवाब देने की हालत में नहीं है.


शिक्षक के खिलाफ हुआ ये बड़ा एक्शन


इसके बाद स्कूल के प्रधान पाठक रामप्रताप को बुलाया गया जिन्होंने शिक्षक का नाम खटानंद यादव बताया और उन्हें स्कूल के अंदर लाने की कोशिश की लेकिन नशे की वजह से उन पर कोई असर नहीं हुआ. इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुरचानिया ने बताया कि शिक्षक के स्कूल में शराब पीने का वीडियो उनके पास भी पहुंचा है. उन्होंने बताया कि इसके बाद शिक्षा कार्यालय में प्रतिवेदन देकर उक्त शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासुपर जोन से चलने वाली 74 ट्रेनों का बदला टाइम, लेट लतीफी से मिल सकती है छुट्टी


Chhattisgarh News: अंबिकापुर सेंट्रल जेल में फैला हेपेटाइटिस, 36 मरीज मिले संक्रमित, ओपीडी में हुई 9 मरीजों की पहचान