Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महिला ने दिया दो सिर वाले बच्चे को जन्म, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
छत्तीसगढ़ के नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक महिला ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के दूरस्थ अंचल में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जिसके दो सिर थे. उस बच्चे को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. हालांकि जन्म लेने के 2 घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई. दरअसल, जनकपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरौध के उप स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम करवा के चन्द्र प्रकाश की पत्नी रामकली को सुबह प्रसव पीड़ा होने पर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसका सुरक्षित प्रसव कराया. महिला ने दो सिर वाले एक बच्चे को जन्म दिया.
जन्म लेते ही एक सिर मृत अवस्था में था, जबकि दूसरा सिर कुछ देर तक जीवित रहा. जानकारी मिलते ही उप स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया. दो सिर वाले बच्चे को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू होने लगी. सभी लोग दो सिर वाली बच्चे को देख कर हैरान रह गए. हालांकि जन्म लेने के 2 घंटे बाद उसकी मौत हो गई.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
बता दें कि दो सिर वाले बच्चे के जन्म लेने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले 23 अप्रैल 2020 को दुर्ग जिले के भिलाई जिला अस्पताल में दो सिर वाले बच्चे का जन्म हुआ था. जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. यह प्री-मैच्योर डिलीवरी थी और बच्चे की गर्भ में ही मौत हो चुकी थी. इसके अलावा मध्य प्रदेश के रतलाम में इस वर्ष 31 मार्च 2022 को एक महिला ने दो सिर, तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद बच्चे को इंदौर के जाया गया. वहां एमवाय अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग के आइसीयू में इलाज चला.
इसे भी पढे़ं:
छत्तीसगढ़: दुर्ग में सनसनीखेज वारदात, सिर पर कुल्हाड़ी मारकर एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या