Chhattisgarh News: आरोपी को लेकर आ रही पुलिस की गाड़ी पलटी, ड्राइवर की हुई मौके पर मौत, अन्य की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के नीमच में छत्तीसगढ़ की मनेंद्रगढ़ पुलिस की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. इस घटना का कारण ड्राइवर को आई झपकी बताया जा रहा है.
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: मध्य प्रदेश के नीमच से आरोपी को लेकर आ रही छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ पुलिस की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में गाड़ी के ड्राइवर को गंभीर चोंट लगने से मौके पर मौत हो गई. जबकि, आरोपी और 5 पुलिस जवानों को गंभीर चोटें आई है. घायलों में एएसआई की हालत गंभीर है. हालांकि, उपचार मिलने के बाद सभी हालत खतरे से बताई जा रही है. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जबलपुर में किया जा रहा है.
वाहन चालक को आई झपकी
दरअसल, यह हादसा जबलपुर के भेड़ाघाट इलाके में हुई. एक आरोपी को लेकर महेंद्रगढ़ पुलिस नीमच से वापस आ रही थी. तभी शनिवार तड़के सुबह 4 बजे गाड़ी के ड्राइवर को भेड़ाघाट के पास झपकी आ गई. जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में वाहन चालक आकाश राजवाड़े की मौके पर मौत हो गई, जबकि, वाहन में आरोपी राकेश कुमार तोमर के साथ सवार महेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह, सहायक उप निरीक्षक (ASI) दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर, प्रमोद यादव घायल हो गए. सभी पुलिसकर्मी और आरोपी इनोवा कार क्रमांक CG 16/CN/2705 में सवार थे.
जबलपुर में कराया गया है भर्ती
सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जबलपुर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, तत्काल इलाज मिलने से घायलों को राहत मिली है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर मनेंद्रगढ़ जिले के सोनहत विधायक गुलाब कमरो, और मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए है. मनेंद्रगढ़ एसपी तिलक राम कोशिमा ने, जबलपुर पुलिस ने घटना और घायलों के हालत के बारे में जानकारी ली है. महेंद्रगढ़ पुलिस लगातार जबलपुर पुलिस के संपर्क में है.
सभी हैं खतरे से बाहर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि, वाहन चालक मृतक आकाश के शव को मर्चुरी में रखवाया गया है. पुलिसकर्मियों और आरोपी का प्राथमिक उपचार किया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के एसपी तिलक राम कोशिमा ने एबीपी न्यूज को बताया कि, हायर किया हुआ वाहन था जो आरोपी को लेकर आ रही थी. जो हादसे का शिकार हुई है. चालक की मौत हो गई. कुछ पुलिस जवान भी घायल हुए है. उन्हे जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है. अभी सभी की हालत ठीक है. मेडिकल का जो प्रोसेस है वो चल रहा है. गौरतलब है कि, आरोपी राकेश कुमार तोमर पर महेंद्रगढ़ में धारा 354 के तहत केस दर्ज है. उस पर महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप है. पुलिस उसी को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश के नीमच गई थी, जहां से उसे लेकर लौटते हुए हादसा हो गया.