छत्तीसगढ़ के मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी 6 महीने की बच्ची की हत्या कर उसे कपड़े में लपेटकर नाले में फेंक दिया था और इस बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने इस धरती पर जन्म ले लिया. पिता को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं और यह बच्ची उसकी नहीं है किसी और की है. बस इसी कारण से उसने अपनी बच्ची की हत्या कर दी. इस हत्या के मामले में मां भी शामिल थी. पुलिस ने दोनों माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पॉलीथिन में लिपटी मिली बच्ची की लाश
दरअसल मोहला थाना क्षेत्र में ग्राम बोगाटोला निवासी आत्माराम कोठारी ने ही मोहला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 6 माह की नन्ही बालिका 16 नवम्बर की शाम से घर से लापता है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्ची की तलाश में जुट गई थी. पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर बच्ची और अज्ञात आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी. इसी बीच बीते 24 नवम्बर को ग्राम बोगाटोला स्थिति जोगी डबरी में एक नन्हीं बालिका का शव मिलने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने नन्ही बच्ची की पहचान गुम बच्ची के रूप में की. प्रथम दृष्टिया बच्ची के सिर पर वार कर उसकी हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था.
पत्नी का था अवैध संबंध इसलिए बच्ची को मौत के घाट उतार दिया
इसके बाद पुलिस ने हत्या की दिशा में जांच आगे बढ़ाई और बच्ची के माता-पिता से अलग -अलग पूछताछ की गई. जिसमें दोनों का बयान अलग-अलग होना पाया गया. जिससे पुलिस ने सख्ती से बच्ची के पिता से पूछताछ की तो पिता ने अपने ही बच्ची की हत्या करने की बात कबूल करते हुए बताया कि बीते 15 नवम्बर की रात लगभग 11 बजे बच्ची की रोने की आवाज सुनकर जब उसने कोटे के तरफ जाकर देखा तो कोठा में पत्नी रीना के साथ कोई व्यक्ति था जो दरवाजा खोलने की आवाज सुनकर वहां से भाग निकला. इसके बाद जब आरोपी पिता आत्माराम ने अपनी पत्नी से पूछ तो उसने कोई नहीं था कहकर उसे टालने की कोशिश की लेकिन जब उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को पूछा तो उसने गांव के ही एतराम खाण्डेकर का आना बताया.
बच्ची के सिर पर फावड़ा से जोरदार किया वार
इस बात को सुनते ही आरोपी आत्माराम आगबबूला होकर अपनी पत्नी रीना से पूछा कि तुम दोनों का संबंध कब से है, तब रीना बताया कि दो ढाई साल हो गया है. तब आत्माराम अपनी पत्नी रीना को गाली गाली गलौज करते हुए कहा कि तो फिर यह बच्ची भी मेरी बेटी नहीं है कहकर वहां रखे फावड़े से बच्ची साक्षी कोठारी के सिर पर जोर से मार दिया. जिससे बच्ची लहुलुहान हो गई और उसकी मौत हो गई.
अपहरण का झूठा मामला थाने में दर्ज कराया
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी पत्नी रीना कोठारी के साथ मिलकर घर से नया कपड़ा निकालकर बच्ची के शव को कपड़े में बांधकर घटना के बारे में किसी को मालूम न चले इसलिए शव को ठिकाने लगा दिया था. आरोपी माता - पिता बच्ची के साथ घटित घटना को अपना वैवाहिक जीवन बर्बाद मत हो इसलिए बच्ची की लापता की झूटी खबर घर परिवार गांव में फैला दी और बच्ची के लापता होने की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी लेकिन पुलिस से वह नहीं बच पाए. अपनी ही बच्ची की हत्या के आरोप में पुलिस ने माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: