Nav Sankalp Shivir: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर गुरुवार को समापन हो गया. दो दिन तक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अहम फैसला लिया है. इसमें 2023 विधानसभा में कांग्रेस की वापसी और 2024 लोकसभा में सभी 11 सीट जीतने की रणनीति पर मंथन किया गया है. इसके अलावा कांग्रेस संगठन को सक्रिय रखने के लिए हर महीने बैठक करना अनिवार्य कर दिया गया है.


सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी पदयात्रा


दरअसल राजधानी रायपुर के कमल विहार के माहेश्वरी भवन में 1 और 2 जून को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 259 सदस्यों की उपस्थिति में मंथन किया. समापन समारोह में भारत जोड़ो अभियान के लिए रूपरेखा तैयार की गई. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि प्रदेश के 90 विधानसभा में 75 किमी की पदयात्रा निकाली जायेगी. अगले 6 महीने में संगठन के सभी जोन से लेकर प्रदेश के पदों पर नियुक्तियां कर ली जायेगी. सभी जिलों में नव संकल्प चिंतन शिविर कार्यशाला का आयोजन होगा.


Raipur News: छत्तीसगढ़ के दो बड़े परिवहन संघों में उपजे विवाद का निपटारा, मंत्री ने सुलझाया मामला


बैठक करना हुआ अनिवार्य


कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली जायेगी और आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राजधानी में बड़ा आयोजन होगा. इसके अलावा हर महीने 7 तारीख को जोन की, 14 को ब्लॉक की, 21 को जिला की, 30 को पीसीसी की अनिवार्य बैठकें करने का निर्णय भी किया गया है.


राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाएंगे जनता के बीच


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नव संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं से बड़ी बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार की नहीं बल्कि राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाना है. हमें 2023 के साथ 2024 के चुनाव की तैयारियों में एक साथ जुटना होगा. पहले हम यूपीए सरकार की उपलब्धि और राज्यसभा की कमियों को लेकर जाते थे.


अब हमें राज्य सरकार की उपलब्धि और अपनी सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाना है. साथ ही मोदी सरकार की नाकामियों को भी जनता को बताना होगा. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी और 2024 में राज्य की सभी 11 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य कांग्रेस के सामने रखा है.


ये भी पढ़ें-


Kanker News: कांकेर में तेंदूपत्ता से भरी बोरियों में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान