Chhattisgarh Fire News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में रेंगाखार और नेउरगांव के गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि लगभग 100 एकड़ में फैला गन्ने का खेत अचानक भीषण आग की चपेट में आ गया. इस घटना में किसानों को लगभग 70 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने की आशंका है. करीब 18 से ज्यादा किसानों के खेत इस आग की जद में आए हैं.

 

फायर ब्रिगेड और स्थानीय बोर की मदद से आग पर पाया गया काबू

दरअसल आग किस वजह से लगी इसका पता अब तक नहीं चल पाया है, लेकिन जैसे ही आग बेकाबू हुई तो स्थानीय लोग बोर की मदद से और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई और करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.


 

18 किसानों को हुआ आग लगने की वजह से नुकसान

जिन किसानों के गन्ना खेत में आग लगी उनमें अजय वर्मा, विजय वर्मा, जलेश वर्मा, प्रकाश साहू, नंदू साहू , श्रीराम वर्मा, भोला राम , परमेश्वर वर्मा, शोभित कश्यप, मोती वर्मा, गामक वर्मा, संग्राम साहू, प्रहलाद साहू कुल 18 से अधिक किसानों की 100 एकड़ से ज्यादा गन्ने की फसल जलकर राख हो चुकी है. दो फायर बिग्रेड  व आसपास के बोर से आग बुझाने का प्रयास किया गया. लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रहा है.

 

ये भी पढ़ें