Watch: महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध- बीजेपी नेताओं की तस्वीर का किया 'सोलह श्रृंगार'
चिरमिरी नगर निगम की मेयर को बीजेपी नेताओं द्वारा 'शराबी महापौर' कहे जाने को लेकर महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं के खिलाफ कुछ अलग तरीके से विरोध किया गया.
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में चिरमिरी नगर निगम की मेयर कंचन जायसवाल को 'शराबी महापौर' कहने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसके विरोध में महिला कांग्रेस ने एक सभा आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया और नाराजगी जताई. इसी जगह पर कुछ दिन पहले बीजेपी की एक जनसभा हुई थी. जिसमें मौजूद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और मनेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने क्लब ग्रीन पार्क बार मेंबर की सूची में मेयर का नाम आने पर कटाक्ष किया था. श्यामबिहारी ने उन्हें 'शराबी महापौर ' तक कह दिया था. इसके बाद से यह मामला गरमाया हुआ है.
बीजेपी की जनसभा के बाद चिरमिरी नगर निगम की मेयर कंचन जायसवाल और उनके विधायक पति डॉ विनय जायसवाल का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि बार क्लब मेंबर में नाम होना कहीं से गलत नहीं है, लेकिन मेयर के प्रति बीजेपी नेताओं द्वारा 'शराबी महापौर' कहे जाने को लेकर महिला कांग्रेस ने दोनों बीजेपी नेताओं का सोलह सिंगार लगी फ्लेक्सी लगाकर प्रदर्शन किया.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल के फोटो पर बिंदी, काजल, लिपस्टिक भी लगाई गई. उनके फोटो को चप्पल से पीटने का दृश्य भी सामने आया है. वहीं मेयर कंचन जायसवाल ने बीजेपी नेताओं से माफी मांगने की बात कही है. इधर महिला कांग्रेस ने माफी नहीं मांगने पर श्यामबिहारी जायसवाल के घर के सामने प्रदर्शन करने की बात कही है.
गौरतलब है कि मनेंद्रगढ़ में ग्रीन पार्क क्लब का संचालन किया जाता है. इस क्लब पर आरोप है कि अंदर में अवैध तरीके से लोगों को शराब पिलाया जाता है. इसी मसले को लेकर बीजेपी इन दिनों कांग्रेस पर हावी हो रही है, क्योंकि क्लब मेंबर की सूची में नगर निगम चिरमिरी के महापौर कंचन जायसवाल का नाम भी शामिल है.
इस बीच बीजेपी द्वारा आयोजित एक जनसभा में मनेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने चिरमिरी नगर निगम की मेयर कंचन जायसवाल को 'शराबी महापौर' कह दिया. जिसके बाद से उनका यह बयान तूल पकड़ता जा रहा है, कांग्रेसी उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.
श्यामबिहारी जायसवाल के बयान के विरोध में महिला कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और श्यामबिहारी जायसवाल के फोटो को फ्लेक्स पर प्रिंट करवाया और उनके फोटो में बकायदा साड़ी, बिंदी, चूड़ी, कंगन, लिपस्टिक सोलह श्रृंगार किया.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh Winter Session: दो जनवरी से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, हंगामेदार होने के आसार