एक्सप्लोरर
Advertisement
Mahasamund Medical College: महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, 100 सीटों पर होगी पढ़ाई, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई खुशी
Mahasamund Medical College: साल 2020 में कांकेर, महासमुंद और काेरबा जिले में नए मेडिकल कॉलेज खाेलने की मंजूरी मिली थी. इसके बाद तीनाें ही जिलाें में मेडिकल कॉलेज की तैयारी शुरू हुई थी.
Mahasamund Medical College: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई है. अब यहां 2022-23 शैक्षणिक सत्र से 100 सीट पर छात्रों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इसके लिए एनएमसी ने लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर दिया है, जिसके बाद प्रदेश में मेडिकल सीटों की संख्या और बढ़ जाएगी. दरअसल शुक्रवार काे एनएमसी ने एक रिपाेर्ट जारी की है, जिसमें महासमुंद मेडिकल कॉलेज काे शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 100 सीट के चिकित्सकीय शिक्षा के लिए मान्यता प्रदान कर दी गई है.
इसके बाद प्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी होने से मेडिकल की शिक्षा के साथ ही मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. अपको बता दें कि 2020 में कांकेर, महासमुंद और काेरबा जिले में नए मेडिकल कॉलेज खाेलने की मंजूरी मिली थी. इसके बाद तीनाें ही जिलाें में मेडिकल कॉलेज की तैयारी शुरू हुई. एक साल बाद ही 2021 में एनएमसी के निरीक्षण के बाद कांकेर काे मान्यता मिली गई थी. वहीं इस बार कोरबा और महासमुंद मेडिकल कॉलेज मान्यता की दौड़ में थे. करीब 2 महीने पहले एनएमसी ने दाेनाें कॉलेज का एक ही दिन वर्चुअल निरीक्षण किया था.
ये भी पढ़ें- World Tiger Day 2022: कानन पेंडारी जू में बाघिन रंभा के चार शावकों को मिला नाम, वन मंत्री अकबर ने किया नामकरण
स्वास्थ्य मंत्री बोले- युवाओं को प्राप्त होंगे बेहतर अवसर
उसके बाद से फाइनल रिपाेर्ट का इंतजार चल रहा था, जो शुक्रवार को महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने के साथ खत्म हुआ. महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ को महासमुंद जिले में 100 एमबीबीएस सीट की क्षमता के मेडिकल कॉलेज की स्थापना का अनुमोदन प्राप्त हो गया है. इस कॉलेज की स्थापना से राज्य के डॉक्टर बनने के आकांक्षी युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. महाविद्यालय में अध्यापन कार्य इस सत्र से ही शुरू हो जाएगा. साथ ही यह मेडिकल कॉलेज क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि ले कर आएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion