Mahasamund Medical College: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई है. अब यहां 2022-23 शैक्षणिक सत्र से 100 सीट पर छात्रों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इसके लिए एनएमसी ने लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर दिया है, जिसके बाद प्रदेश में मेडिकल सीटों की संख्या और बढ़ जाएगी. दरअसल शुक्रवार काे एनएमसी ने एक रिपाेर्ट जारी की है, जिसमें महासमुंद मेडिकल कॉलेज काे शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 100 सीट के चिकित्सकीय शिक्षा के लिए मान्यता प्रदान कर दी गई है.

 

इसके बाद प्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी होने से मेडिकल की शिक्षा के साथ ही मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. अपको बता दें कि 2020 में कांकेर, महासमुंद और काेरबा जिले में नए मेडिकल कॉलेज खाेलने की मंजूरी मिली थी. इसके बाद तीनाें ही जिलाें में मेडिकल कॉलेज की तैयारी शुरू हुई. एक साल बाद ही 2021 में एनएमसी के निरीक्षण के बाद कांकेर काे मान्यता मिली गई थी. वहीं इस बार कोरबा और महासमुंद मेडिकल कॉलेज मान्यता की दौड़ में थे. करीब 2 महीने पहले एनएमसी ने दाेनाें कॉलेज का एक ही दिन वर्चुअल निरीक्षण किया था.

 


 

स्वास्थ्य मंत्री बोले- युवाओं को प्राप्त होंगे बेहतर अवसर

 

उसके बाद से फाइनल रिपाेर्ट का इंतजार चल रहा था, जो शुक्रवार को महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने के साथ खत्म हुआ. महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ को महासमुंद जिले में 100 एमबीबीएस सीट की क्षमता के मेडिकल कॉलेज की स्थापना का अनुमोदन प्राप्त हो गया है. इस कॉलेज की स्थापना से राज्य के डॉक्टर बनने के आकांक्षी युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. महाविद्यालय में अध्यापन कार्य इस सत्र से ही शुरू हो जाएगा. साथ ही यह मेडिकल कॉलेज क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि ले कर आएगा.