सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक फॉगिंग मशीन और दो हैंड स्प्रे के भरोसे चल रहा नगर पालिका का काम, डेंगू का खतरा
Sarangarh News: भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ ही मच्छरों से परेशानी भी बढ़ने लगी है और शाम होते ही गली-मोहल्लों की नालियों से निकल कर मच्छर घरों में घुस कर लोगों का जीना मुहाल कर रहे हैं.
![सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक फॉगिंग मशीन और दो हैंड स्प्रे के भरोसे चल रहा नगर पालिका का काम, डेंगू का खतरा Chhattisgarh menace of mosquitoes in Sarangarh Bilaigarh district CMO inspected ann सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक फॉगिंग मशीन और दो हैंड स्प्रे के भरोसे चल रहा नगर पालिका का काम, डेंगू का खतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/d9ab39f18aa6dfab6b4ece92474b37101712148647149694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय के गली-मोहल्लों में शाम होते ही मच्छरों का आतंक सिर चढ़ कर बोलने लगा है. वहीं मच्छरों के आतंक से बचाने नगर पालिका सारंगढ़ में महज दो फागिंग मशीन तक नहीं है. जो मात्र 01 फॉगिंग मशीन के सहारे 25 हजार से अधिक की जनसंख्या की रक्षा की जा रही है.
खास बात यह है कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के धरातल पर आने के 2 साल बाद भी नगर पालिका में मूलभूत व्यवस्था बद से बदतर है जहां मच्छरों के आतंक से निपटने के लिये नगर पालिका के पास दो चार फॉगिंग मशीन तक नहीं है.
मच्छरों का आतंक हर तरफ होता है
यहीं नहीं इस मामले में सूत्रों की मानें तो सारंगढ़ नगर पालिका के पास पूर्व में दो हाथ स्प्रे मशीन ही है, जिसके भरोसे काम चल रहा था. गौरतलब है कि ग्राम पंचायत हो या नगर पंचायत मच्छरों का आतंक हर तरफ होता है परंतु गांव से लेकर नगर तक के सफर में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का निर्माण होने के बाद भी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय में मच्छरों के आतंक से भी निपटने का दंभ नजर नहीं आ रहा है.
मच्छर घरों में जीना मुहाल कर रहे है
जबकि भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगा है और शाम होते ही गली-मोहल्लों की नालियों से निकल कर मच्छर घरों में घुस कर लोगों का जीना मुहाल कर रहे है. ऐसे में जिले का तमगा लगाये नगर पालिका परिषद के अधिकारी महज तमाशबीन ही नजर आ रहे है.
विकास की दौड़ में शामिल होने करना पड़ेगा इंतजार
इस मामले में नगर पालिका की माने तो नगर के 15 वार्डों में तकरीबन 24 हजार 700 से अधिक की जनसंख्या है. जिनको मच्छरों से निपटने दो हेंड स्प्रे मशीन तथा मात्र 01 फॉगिंग मशीन ही है. इस लिहाज से देखे तो लगता है कि नवनिर्मित जिले के विकास की दौड़ में शामिल होने के लिये अभी वर्षों का इंतजार करना पड़ सकता है. इसकी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.
ग्राम पंचायतों की क्या होगी स्थिति
बताया जा रहा है कि जिला निर्माण के लिये 24 गांव को शामिल किया गया है. ऐसे में जिला मुख्यालय की यह स्थिति है तो ग्राम पंचायतों की हालत क्या होगी. जहां की व्यवस्था की भी जानकारी अधिकारियों को नही है.
एसडीएम ने किया वार्ड का निरीक्षण
खास बात यह है कि सफाई व्यवस्था कहे या मच्छरों का आतंक आज अनुविभागीय अधिकारी वासु जैन के मार्ग निर्देशन में सीएमओ राजेश पांडेय ने वार्ड क्रमांक 15, 08, 13 में सफाई व्यवस्था को लेकर नालियों की साफ सफाई का निरीक्षण किया और नाली के ऊपर किए गए कब्जे को हटाने के निर्देश दिये है. नगर पालिका परिषद सारंगढ़-बिलाईगढ़ सीएमओ राजेश पाण्डेय ने बताया कि नगर पालिका में एक फॉगिंग मशीन के अलावा दो हैंड स्प्रे मशीन है. जिसमें मच्छरों से निपटने समय समय पर फॉगिंग मशीन से धुआं एवं हैंड स्प्रे मशीन से दवा का छिडकाव किया जाता है. रही बात खरीदारी की तो बजट आने पर प्रस्ताव बना कर भेजा जायेगा.
ये भी पढ़ें: MP Crime: कमीशन एजेंट ने बैंक ग्राहकों से की लाखों की ठगी, ट्रैक्टर-दुकान समेत खरीदी कई महंगी प्रॉपर्टी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)