Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में पिछले कुछ दिनों से लगातार हीटवेव( Heatwave) को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और गर्म हवा चल रही है. लोग गर्मी और उमस से बेहाल है. आमतौर पर मानसून छत्तीसगढ़ में 15 जून तक दस्तक दे देता है लेकिन इस साल मानसून अब तक छत्तीसगढ़ में नहीं पहुंचा है. मौसम विभाग (Met Department) की माने तो अगले चार-पांच दिनों में मानसून छत्तीसगढ़ में दस्तक दे सकता है.


छत्तीसगढ़ के अधिकतर इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. कई इलाकों में भीषण गर्म हवा चल रही है तो वही भीषण गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में उमस पड़ रही है.  हर साल सामान्य तौर पर मानसून 15 जून के आस पास पहुंच जाता था लेकिन इस साल मानसून अब तक नहीं पहुंचा है. मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा ने बताया कि बिपरजॉय तूफान आने की वजह से मानसून कमजोर पड़ गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश नहीं होने की वजह से मानसून पहुंचने में देरी हो रही है.


 कई जिलों में फिर जारी हुआ ऑरेंज और एलो अलर्ट
मौषम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग जिलों के एक-दो पॉकेट में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना जताया है. जिसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही अगले 48 घंटों में कोरिया, सरगुजा, कोरबा और बालोद जिले के एक-दो पॉकेट में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना जताया है. इन इलाकों में एलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले 2 दिनों में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद दो से चार डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है.  


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: नक्सलियों के गढ़ में CRPF ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ किया योग, नक्सलों से मुक्ति का लिया संकल्प