एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh Heat Waves: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने दी भीषण लू की चेतावनी, सीएम बघेल ने अधिकारियों को बचाव करने के लिए दिए ये निर्देश
छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनो में मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है. इसे देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने भी लू से बचाव के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश सभी विभाग को जारी कर दिए हैं.
दुर्ग: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले कुछ दिनों में लू (Heat Wave) का प्रभाव बहुत ज्यादा रहेगा और लोगों को इससे बचने की सलाह दी गई है. वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रदेश के तमाम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लोगों को लू से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करें.
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों पर लू के प्रभाव को कम करने के लिए उचित उपाय करे. इसके साथ ही कार्यस्थल पर छाया और शीतल जल सुनिश्चित किया जाए. पंचायत भवनों में भी लू से बचने सम्बंधी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर छायादार शेड, शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मौसम विभाग की चेतावनी और प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए लू को लेकर चिंता जताई है. ऐसी स्थिति में लोगो के स्वास्थ्य पर लू के प्रभाव को देखते हुए लू से बचाव के आवश्यक उपाय करने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभिन्न विभागों में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
लू से बचाने के लिए प्रशासन कर रहा है उपाय
दिशा-निर्देश के मुताबिक मौसम विभाग की ओर से जारी की जाने वाली बुलेटिन को प्रतिदिन समाचार-पत्रों, टीवी न्यूज चैनलों एवं अन्य संचार माध्यमों से लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा गया है. वहीं सावधानियों से संबंधित प्रचार-प्रसार होर्डिंग व अन्य माध्यमों से करने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी सार्वजनिक स्थलों पर छायादार शेड, शीतल पेयजल की व्यवस्था, ओ.आर.एस. व ग्लूकोस की व्यवस्था, फर्स्ट एड बॉक्स (प्राथमिक चिकित्सा उपकरण) की उपलब्धता, आवश्यक दवाइयों का भंडार, वॉलेंटियर की तैनाती आदि के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion