दुर्ग: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले कुछ दिनों में लू (Heat Wave) का प्रभाव बहुत ज्यादा रहेगा और लोगों को इससे बचने की सलाह दी गई है. वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रदेश के तमाम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लोगों को लू से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करें.

 

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों पर लू के प्रभाव को कम करने के लिए उचित उपाय करे. इसके साथ ही कार्यस्थल पर छाया और शीतल जल सुनिश्चित किया जाए. पंचायत भवनों में भी लू से बचने सम्बंधी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर छायादार शेड, शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. 

 

मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मौसम विभाग की चेतावनी और प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए लू को लेकर चिंता जताई है.  ऐसी स्थिति में लोगो के स्वास्थ्य पर लू के प्रभाव को देखते हुए लू से बचाव के आवश्यक उपाय करने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभिन्न विभागों में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. 

 

लू से बचाने के लिए प्रशासन कर रहा है उपाय

दिशा-निर्देश के मुताबिक मौसम विभाग की ओर से जारी की जाने वाली बुलेटिन को प्रतिदिन समाचार-पत्रों, टीवी न्यूज चैनलों एवं अन्य संचार माध्यमों से लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा गया है. वहीं सावधानियों से संबंधित प्रचार-प्रसार होर्डिंग व अन्य माध्यमों से करने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी सार्वजनिक स्थलों पर छायादार शेड, शीतल पेयजल की व्यवस्था, ओ.आर.एस. व ग्लूकोस की व्यवस्था, फर्स्ट एड बॉक्स (प्राथमिक चिकित्सा उपकरण) की उपलब्धता, आवश्यक दवाइयों का भंडार, वॉलेंटियर की तैनाती आदि के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें