Chhattisgarh News: देश की मशहूर माइंड रीडर और मोटिवेशनल स्पीकर सुहानी शाह (Suhani Shah) का छत्तीसगढ़ के भिलाई में होने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया है. भिलाई में होने वाले कार्यक्रम से पहले हिंदूवादी संगठनों ने सुहानी के भिलाई आने का विरोध किया था. इसको लेकर दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा को हिंदू संगठन के लोगों ने ज्ञापन सौंपा था. दरअसल, 11 जुलाई को सुहानी शाह का भिलाई के एक निजी होटल में मोटिवेशन कार्यक्रम होना था. 


बता दें कि, यह कार्यक्रम डॉक्टर संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा कराया जा रहा था. यहां पर इंस्टीट्यूट के बच्चों के साथ सुहानी शाह का मोटिवेशन कार्यक्रम तय था. यहां सुहानी बच्चों को मोटिवेट करने के साथ उनके साथ बातचीत करती, लेकिन हिंदूवादी संगठनों ने सुहानी शाह के भिलाई आने का विरोध शुरू कर दिया. हिंदू वादी संगठनों ने दुर्ग एसपी को ज्ञापन सौंपकर सुहानी शाह के भिलाई आने का विरोध जताया था. 


हिंदूवादी संगठनों ने सुहानी शाह के कार्यक्रम का किया विरोध


दुर्गा एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए हिंदू वादी संगठनों ने कहा कि, जादूगरनी सुहानी शाह ने पहले कई बार हिंदू समाज के सनातनी बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री महाराज के दिव्य दरबार का मजाक करते हुए उन्हे अपमानित किया है. इसकी वजह से हिंदू धर्म के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है.  इस कारण हम सभी विश्व हिंदू परिषद जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ आपसे निवेदन करते हैं कि, जादूगरी सुहानी शाह का होटल अमित पार्क सुपेला भिलाई में 11 जुलाई को होने वाला कार्यक्रम प्रतिबंधित किया जाए. 


कार्यक्रम हुआ तो बवाल होने की संभावना


आगे ज्ञापन में कहा गया है कि, जादूगरनी सुहानी शाह के पहले कई बार आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से हिंदू समाज के लोगों के बीच काफी आक्रोश का माहौल बना. वहीं इस बार भी कार्यक्रम की वजह से बवाल होने की पूरी संभावना है. वहीं सुहानी शाह का कार्यक्रम कराने वाले आयोजक डॉक्टर संतोष राय का कहना है कि, 11 जुलाई को भिलाई अमित होटल में माइंड रीडर व मोटिवेशनल स्पीकर सुहानी शाह का मोटिवेशन पर कार्यक्रम था. इसमें हमारे इंस्टीट्यूट के बच्चे शामिल होने वाले थे, लेकिन हिंदूवादी संगठनों द्वारा उनके कार्यक्रम का विरोध किया गया. इसके बाद मैंने सुहानी शाह को फोन पर उनके कार्यक्रम का विरोध होने की बात बताई, जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम रद्द करने को कहा. ऐसे में अब 11 जुलाई को होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: रायपुर में हुआ मौसम खराब, अंबिकापुर के सभी आयोजनों में फिरा पानी, नहीं पहुंच सके सीएम और डिप्टी सीएम