Bhupesh Baghel Raid: 'अगर आपकी कोई भूमिका नहीं तो फिर...', ED रेड पर मंत्री अरुण साव की भूपेश बघेल को नसीहत
Bhupesh Baghel Raid News: मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी की है. इस पर भूपेश बघेल की सख्त टिप्पणी के बाद बीजेपी की ओर से भी बयान आया है.

Bhupesh Baghel News: ईडी ने 10 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ में 14 स्थानों पर छापेमारी की है. इनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का घर भी शामिल है. भूपेश बघेल ने इसे षडयंत्र करार दिया है तो वहीं छत्तीसगढ़ के मंत्री और बीजेपी नेता अरुण साव ने कहा कि बघेल शासनकाल में घोटाला हुआ है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अरुण साव ने कहा, '' जब भी इस तरह की बात होती है कांग्रेस का रटा-रटाया आरोप है. इस बात से कैसे इनकार करें कि बघेल के कार्याकल में बड़े बड़े घोटाले हुए हैं जिसमें उनके नजदीकी अधिकारी और शराब घोटाले में तत्कालीन आबाकारी मंत्री शामिल रहे हैं. ईडी की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है. आज अचानक हुआ, ऐसा नहीं है. लंबे समय से जांच कर रही है. जांच के क्रम में तथ्य या साक्ष्य मिला होगा तभी जांच की कार्रवाई की है. यदि आपकी कोई भूमिका नहीं है तो डरने और घबराने की तो बात होनी नहीं चाहिए.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "...भूपेश बघेल के कार्यकाल में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं…ED की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। जांच में उन्हें कोई साक्ष्य मिला होगा और उसके आधार पर ED ने जांच की कार्रवाई की है...अगर इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है तो… pic.twitter.com/VY0BRfKBWc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2025
अरुण साव ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी बचाव में कुछ भी कहती है. क्या इस बात से इनकार किया जा सकता है कि बघेल में बड़े बड़े घोटाले हुए हैं जिसकी जांच चल रही है. किसी भी मामले को कोर्ट ने खारिज नहीं किया है., जांच के प्रक्रम में ही ईडी ने पूछताछ की कार्रवाई शुरू की है.
बघेल के समर्थकों का ईडी के खिलाफ नारेबाजी
भूपेश बघेल के ऑफिस की ओर से X पर बयान जारी कर कहा गया है, ''सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है. अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.'' बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुमनगर स्थिति आवास पर चार गाड़ियां पहुंचीं और दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास के बाहर खड़े हैं और ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बस्तर में सरकारी अधिकारियों और व्यापारियों के ठिकानों पर छापा, ACB और EOW की संयुक्त कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
