Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक कैबिनेट मिनिस्टर और उनके सात कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव, बिना मास्क पहने पहुंचे थे कार्यक्रम में
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंत्री ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. उनके स्टॉफ के सात कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक कैबिनेट मिनिस्टर और उनके सात कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव, बिना मास्क पहने पहुंचे थे कार्यक्रम में Chhattisgarh Minister Guru Rudra Kumar Corona Positive with Seven Staff ANN Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक कैबिनेट मिनिस्टर और उनके सात कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव, बिना मास्क पहने पहुंचे थे कार्यक्रम में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/c2cefdebaa9dd635a118cda87d3168a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guru Rudra Kumar Corona Positive: छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गए. मंत्री ने रविवार सुबह ट्वीटर पर यह जानकारी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद शनिवार सुबह रायपुर में अपनी कोविड जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने लिखा है कि मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहा हूं.
मंत्री ने किया अपील
मंत्री ने सभी से अपील करते हुए कहा कि विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना कोविड टेस्ट कर लें. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और आवश्यक न होने पर घर से ना निकलें. सात जनवरी को मंत्री गुरु रूद्र कुमार जामुल नगर पालिका परिषद के पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. इतना ही नहीं वे सब लोगों से भीड़ में मिले भी और पूरे कार्यक्रम में बिना मास्क के भी नजर आए हैं.
मेरी सभी से अपील विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना कोविड टेस्ट कर लें। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और आवश्यक न होने पर घर से ना निकलें।
2/2
">
सात कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि शनिवार को पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार दुर्ग जिले के जामुल नगर पालिका परिषद में पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे और कार्यक्रम स्थल पर भी जाकर बैठे थे. लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए. जिसके बाद रायपुर के सरकारी आवास कार्यालय में पूरे स्टाफ के साथ कोविड टेस्ट कराया. एंटीजन टेस्ट में किसी भी स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई. लेकिन आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में मंत्री गुरु रूद्र कुमार के साथ स्टाफ के सात कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं.
ये भी पढ़ें-
Bastar News: कोरोना से बचने के लिए बढ़ाई गई सतर्कता, चौक चौराहों पर आपका इंतजार कर रही है ये टीम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)