Chhattisgarh News: सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में हैं. दरअसल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कवासी लखमा नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने कांग्रेस सरकार का गुणगान करते हुए नारायणपुर की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से कर दी. वहीं अब उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


मंत्री कवासी लखमा के बयान से लग रहे ठहाके


इस कार्यक्रम में कवासी लखमा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "15 वर्षों के शासनकाल में सड़कें पूरी तरह से खराब पड़ी थीं, लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी तो हमनें हेमा मालिनी के गाल की तरह सड़क को एकदम चिकनी और शानदार बना दी है." कवासी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पुल बन रहे हैं, साथ ही अबूझमाड़ में भी अब सर्वे का काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की तस्वीर बदली है और लगातार इन क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं. इसके अलावा जन चौपाल में कवासी लखमा ने बीजेपी शासनकाल की विफलताओं को गिनाते हुए जमकर घेरा.


International Tea Day 2022: देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच रही जशपुर की चाय की खुशबू, बागान से मिल रहा रोजगार


कांग्रेस सरकार का गुणगान करते करते बोल गए


अबूझमाड़ के सैकड़ों ग्रामीणों को आबकारी मंत्री ने संबोधित करते हुए बातों-बातों में कहा कि नारायणपुर से ओरछा तक हेमा मालिनी के गालों की जैसी रोड बनी है. उन्होंने जनता से पूछा कि आप बताइए रोड बनी है या नहीं, लोगों ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा हां बनी है. लखमा ने कहा कि अब नारायणपुर के लोग दंतेवाड़ा दर्शन करने जाएंगे तो बारसूर होते हुए जा सकेंगे. उन्होंने दावा किया कि विकास भूपेश बघेल की सरकार में हुआ है.


बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब कवासी लखमा ने ये बेतुका बयान दिया हो.  इससे पहले भी वे अटपटा बयान देकर चर्चाओं में रह चुके हैं. कुछ साल पहले सुकमा जिले में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि सुकमा जिला मुख्यालय से कोंटा तक हेमा मालिनी के गालों की तरह चमचमाती हुई सड़क बनाई गई है. अब लोग आसानी से आवाजाही कर सकते हैं. उस समय भी लखमा का बयान सोशल मीडिया पर चजमकर वायरल हुआ था और बीजेपी ने लखमा के बयान की निंदा की थी.


Raipur News: कोरोना संकट से उबरे गोल बाजार के व्यापारियों को CM बघेल की एक और सौगात, किया ये एलान