एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh: मंत्री कवासी लखमा का फिर दिखा अनोखा अंदाज, सब्जी काटते और खिचड़ी बनाते फोटो हुई वायरल
Minister Kawasi Lakhma Viral Photo: मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि अपने क्षेत्र के लोगों से उन्हें काफी लगाव है, इसलिए किसी के घर में दु:ख हो या सुख या शादी का माहौल हो, वह जरूर शरीक होते हैं.
Minister Kawasi Lakhma Viral Photo: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के लिए अब 14 महीने ही शेष रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा दी है. वहीं अपने अलग ही अंदाज के लिए पूरे प्रदेश में मशहूर राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में मंत्री कवासी लखमा अपने विधानसभा क्षेत्र सुकमा (Sukma) में दशहरा (Dussehra) पर्व के मौके पर ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर भंडारा के लिए महाप्रसाद तैयार करते दिखाई दे रहे हैं.
मंत्री कवासी लखमा खिचड़ी पकाने के लिए सब्जी काटते हुए और खिचड़ी तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस क्षेत्र से कवासी लखमा लगातार पांचवी बार विधायक बने हैं और कांग्रेस सरकार में आबकारी और उद्योग मंत्री हैं. यही वजह है कि एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले अपने अनोखे अंदाज में कवासी लखमा क्षेत्र के लोगों का दिल जीतने में लगे हुए हैं. मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि अपने क्षेत्र के लोगों से उन्हें काफी लगाव है, इसलिए किसी के घर में दु:ख हो या सुख, शादी का माहौल हो या इस तरह के भंडारे का आयोजन, वह जरूर शरीक होते हैं, क्योंकि यही उनकी पहचान है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Crime: 3 साधुओं से मारपीट के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, साधुओं का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है पुलिस
कवासी लखमा को दादी कहते हैं लोग
कवासी लखमा प्यार से लोग दादी कहते हैं. ऐसे में वे खुद इस तरह के आयोजन में शामिल होना पसंद करते हैं. गौरतलब है कि कवासी लखमा हमेशा अपने बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं तो कभी खुद को कोड़े मारते नजर आते हैं. कभी इस तरह भंडारा में आम लोगों के साथ सब्जी काटने में और खिचड़ी बनाने में भिड़ जाते हैं. अपने इसी अंदाज को लेकर पूरे बस्तर के लिए लोकप्रिय नेता बने हुए हैं और सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion