Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. एक तरफ जहां बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता कवासी लखमा का जगह-जगह पुतला दहन कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी लखमा के इस बयान के बाद राज्य सरकार से उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. इस मामले में अब केंद्रीय राज्य संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने भी कवासी लखमा के इस बयान के लिए आपत्ति जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.
मंत्री मेघवाल ने दिया बयान
दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे केंद्रीय राज्य संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को जगदलपुर शहर के बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान मंत्री कवासी लखमा के प्रधानमंत्री पर किये गए टिप्पणी को लेकर सवाल पर केंद्रीय राज्य संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐसे एक दो मंत्री छोड़ रखे हैं, जो अल जुलूल बोलते रहते हैं. संवैधानिक पदों पर जो बैठे हैं, उनके बारे में सोच समझ के बोलना चाहिए. टिप्पणी देखकर मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे कैसे लोगों को मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के पद पर बैठ रखा है. ये ठीक नहीं है, प्रदेश की जनता भी इसे देख रही है, आने वाले समय में इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
प्रदेशभर में मचा है बवाल
दरअसल, सुकमा जिले में सड़क उद्घाटन के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी को लेकर प्रदेश बीजेपी ने आपत्ति जताया और इसे देश के प्रधानमंत्री पर लखमा के द्वारा अभद्र टिप्पणी करना बताया है. जिसको लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. बीजेपी के पदाधिकारी कवासी लखमा से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-