Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा की शुक्रवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कोंडागांव जिले में हुए बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद अचानक उन्हें बैचेनी सी लगने लगी जिसके बाद उन्होंने कोंडागांव सर्किट हाउस में रेस्ट किया और शुक्रवार शाम करीब 6 बजे कोंडागांव से सड़क मार्ग से होते हुए रायपुर जाने के दौरान अचानक उनके सीने में उठा दर्द बढ़ गया.


किया गया डिस्चारार्ज
बताया जा रहा है कि दर्द काफी बढ़ जाने की वजह से उनके साथ एम्बुलेंस और डॉक्टर स्टाफ की टीम उनके साथ फ़ालों में चल रही थी, देर रात रायपुर पहुंचने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जानकारी मिलने तक शनिवार रात करीब दो बजे उनकी तबीयत में सुधार होने की जानकारी मिली है और शनिवार शाम तक उन्हें डिस्चार्ज करने की भी जानकारी मिली है.


Chhattisgarh News: पीएम मोदी पर लिखी किताब पर छत्तीसगढ़ में सियासत, कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने


रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा ईलाज ,हालत में सुधार 


मंत्री कवासी लखमा के सुरक्षा गार्ड और करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक  कवासी लखमा पिछले 2 दिनों से बस्तर दौरे पर थे. लोक लेखा समिति के सदस्यों के साथ बस्तर जिले के कई इलाकों में दौरा करने के बाद गुरुवार रात जगदलपुर में ठहरे, जिसके बाद शुक्रवार सुबह कोंडागांव जिले में आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने निकल गए. बैठक के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ने का एहसास हुआ और बेचैनी लगने लगी. जिसके बाद शुक्रवार शाम को ही कोंडागांव जिले से रायपुर जाने के दौरान अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.


जिसके बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी तबीयत अब ठीक होने की जानकारी मिली है. साथ ही उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. इधर मंत्री के चाहने वाले और बस्तर वासियों ने कवासी लखमा के जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होने की दुआ मांगी है.


Paddy Crop: सही समय पर बारिश नहीं होने से धान की बुवाई में गिरावट, जानें- यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों का हाल