Two minor girls raped in Surajpur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police) ने रेप के दो अलग-अलग मामलों में, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इंसानियत को शर्मशार करने इन घटनाओं में एक में आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरन रेप किया, वहीं वहीं दूसरे मामले में आरोपी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया और उसके साथ रेप किया. 


पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, दोनों आरोपी फरार हो गये. जिन्हें मध्य प्रदेश पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को बैढन और दूसरे आरोपी को गेतरा गांव से गिरफ्तार किया. रेप की यह दोनों घटनायें चांदनी थाना क्षेत्र की हैं. रेप के इस मामले में 17 फरवरी को चांदनी थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया. जहां पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि, "16 फरवरी को आरोपी दिनेश पण्डो उर्फ जोगेन्द्र ने उसके साथ जबरन रेप किया है. 


पीड़िता की रिपोर्ट पर चांदनी थाना में आरोपी के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 376 (2) (एन) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज किया गया. इस घटना की सूचना जब सूरजपुर एसपी राजेश अग्रवाल को हुई, तो उन्होंने आरोपी की ट्रेस करके जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये.


Balod News: खुले में शौच के लिए गए डिलीवरी ब्वॉय की पर्स के साथ पैंट भी ले भागे बदमाश, ऐसे पहुंचा थाने


इस आदेश के बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर और एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना चांदनी की पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बैढन में घेराबंदी कर रेप के आरोपी दिनेश पण्डो उर्फ जोगेन्द्र को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. जिसके बाद उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया.
 
दूसरे रेप की घटना में पीड़िता के पिता ने कराया मामला दर्ज
इस संबंध में 11 फरवरी को चांदनी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि, उनकी नाबालिग बेटी को राकेश सिंह उर्फ दाउ नाम के युवक के जरिये शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया. जहां आरोपी ने पीड़िता नाबालिग के साथ रेप किया.


नाबालिग पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के ख़िलाफ़ धारा 363, 366, 376(2) एन), 376(3) आईपीसी व पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की लगातर तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से आरोपी के लोकेशन की सूचना मिली. इस पर चांदनी पुलिस टीम ने सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गेतरा में आरोपी की घेराबंदी कर, उसे गिरफ्तार कर लिया. 


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया. इस कार्यवाही में एसआई बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक मनोज वर्मा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, संतकुमार पैंकरा, दीपक यादव, रामसागर साहू और रौशन सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: जशपुर पुलिस ने डिजिटल ठग को उड़ीसा से किया गिरफ्तार, महिला के खाते से उड़ाये थे 13 लाख से अधिक की रकम