Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तालाब में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. युवक रविवार की शाम किसी से फोन पर बात करने के बाद घर से घूमने के नाम पर निकला था इसके बाद घर नहीं लौटा. वहीं सोमवार को उसकी लाश तालाब में मिली है. इधर शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलने की बात कह रही है. मामला सकरी थानाक्षेत्र का है.
दरअसल, सिरगिट्टी थाना अंतर्गत तिफरा स्थित यदुनंदन नगर निवासी 25 वर्षीय कमल अख्तर कपड़ा दुकान में काम करता था. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक वह रविवार को शाम घर पर था. उसी समय उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया और वह घर में घूमने जा रहा हूं कहकर निकल गया. घर से निकलने के बाद देर रात तक नहीं लौटा, परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कमाल ने फोन रिसीव नहीं किया. इससे परिजनों को चिंता होने लगी और उन्होंने कमाल की तलाश शुरू कर दी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
कमाल अख्तर की लाश आज सुबह सकरी थानाक्षेत्र के घुरू अमेरी के तालाब में मिली. तब उसके परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने कमाल की मौत पर संदेह जताया और जांच की मांग की है. पुलिस का कहना है कि युवक के शव को देखकर लग रहा है कि उसने आत्महत्या की होगी. पुलिस को घटनास्थल के पास से उसकी स्कूटी खड़ी मिली है, जिसमें उसका मोबाइल और अन्य सामान मिला है.
थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि युवक के दोनों पैर की हड्डी गल रही थी. जिसका वह इलाज करवा रहा था. इसकी वजह से वह परेशान रहता था. ऐसे में उसके तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें:
Koriya News: मातम में तब्दील हुई पिकनिक की खुशी, रमदहा वाटरफॉल में तीन लोगों की डूबने से हुई मौत
Bastar News: बस्तर की आदिवासी छात्रा ने रचा इतिहास, अंडर-17 में मार्शल आर्ट में जीता सिल्वर मेडल