Narayanpur News: छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष और नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप और आदिवासी समाज के बीच हुए बहसबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल सर्व आदिवासी समाज शासकीय विभागों में स्थानीय लोगों को भर्ती में प्राथमिकता दिए जाने की मांग को लेकर विधायक चंदन कश्यप को ज्ञापन सौंपने उनके भानपुरी निवास पहुचा हुआ था. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों और विधायक के बीच किसी बात को लेकर जमकर बहस हो गई. इससे माहौल गरमा गया और भानपुरी पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा.
आदिवासी समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है कि स्थानीय भर्ती को बहाल करने की मांग लंबे समय से समाज के द्वारा की जा रही है. लेकिन बस्तर के 11 सीटों में आदिवासी विधायक होने के बावजूद भी इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. चंदन कश्यप से भी जब इस मांग को लेकर उनके पास समाज के लोग पहुंचे तो विधायक और समाज के लोगों के बीच बहसबाजी हुई. इस बीच विधायक और समाज के लोगों के बीच विवाद बढ़ गया हालांकि काफी देर तक हो हंगामा होने के बाद भानपुरी पुलिस ने समाज के लोगों को समझा-बुझाकर विवाद शांत कराया. समाज के लोगों ने सभी 12 विधायकों को ज्ञापन सौंपकर 15 दिन के अंदर स्थानीय भर्ती को बहाल करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर पूरे बस्तर संभाग में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों को कम करने के लिए बनाएं शॉर्ट फिल्म, सरकार देगी 80 हजार रुपये
बहसबाजी का वीडियो हुआ वायरल
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर का कहना है कि बस्तर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और सभी जिले नक्सल प्रभावित हैं. यहां के युवाओं के द्वारा लंबे समय से रोजगार की मांग की जा रही है और शासकीय विभागों में निकलने वाली भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग की जा रही है. हालांकि कुछ महीने पहले हाईकोर्ट ने भर्ती पर स्टे लगा दिया है. लेकिन समाज के लोगों का कहना है कि राज्य सरकार स्टे हटाने के लिए अपनी तरफ से कोई पहल नहीं कर रही है. इस वजह से आदिवासी समाज का गुस्सा फूट पड़ा है और समाज के लोग संभाग के सभी 12 विधानसभा के विधायकों के घर और कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दे रहे हैं.
आदिवासी समाज के लोग नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप के भी भानपुरी में स्थित निवास पहुंचे थे लेकिन विधायक ने उनकी बात ना सुनते हुए समाज के लोगों से बहसबाजी की. अध्यक्ष ने कहा कि बस्तर के 11 विधायक आदिवासी होने के बावजूद समाज के हितों के लिए और स्थानीय भर्ती को बाहर करने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहे हैं. चंदन कश्यप के सामने मांग रखने पर किसी बात से विधायक बिगड़ गए और समाज के लोगों से बहस बाजी में उतारू हो गए. इससे विवाद बढ़ गया. अध्यक्ष का कहना है कि ज्ञापन सौंपकर 15 दिनों के भीतर स्थानीय भर्ती को बाहर करने की मांग की गई वरना उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
विधायक के आश्वासन के बाद लौटे समाज के पदाधिकारी
इधर नारायणपुर के विधायक और समाज के लोगो के बीच बहसबाजी बढ़ता देख भानपुरी पुलिस ने सर्व आदिवासी समाज के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि समाज की मांग वाजिब है और मांग को लेकर बकायदा प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया गया है. बस्तर संभाग के सभी विधायक समाज के लोगों की इस मांग को लेकर गंभीर हैं और लगातार प्रयास भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सर्व आदिवासी समाज के साथ बहसबाजी की कोई स्थिति नहीं है वे अपने लोग हैं, उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही स्थानीय भर्ती बहाल करने को लेकर ठोस कदम उठाया जाएगा.