Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी अव्यवस्था देख बिफर पड़े और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए जमकर फटकार भी लगाई और जल्द अव्यवस्था सुधार करने सीएमएचओ को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एक महिला ने उनके समक्ष रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई. महिला ने बताया कि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर डॉ. विकास गुप्ता ने उनके एक मरीज का ऑपरेशन किया और ऑपरेशन के बाद उनसे पांच हजार रुपए की मांग की. जिस पर विधायक ने सीएमएचओ तत्काल उक्त डॉक्टर को निलंबित करने निर्देशित किया. 


विधायक भूलन सिंह ने अस्पताल में विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया और मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन को खुद चखते हुए नाराजगी व्यक्त की और सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह व सिविल सर्जन केके ध्रुव को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर अव्यवस्था सुधर करने निर्देश दिए. विधायक ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर वे पुनः अस्पताल का निरीक्षण करेंगे, अगर पुनः अव्यवस्था मिली तो कतई बर्दाश्त नहीं होगी. इस दौरान विधायक ने जिला अस्पताल में पदस्थ समस्त डॉक्टरों की उपस्थिति पंजी रजिस्टर में चेक किया जिसमें दर्जन और डॉ लंबे अरसे से अनुपस्थित पाए गए. जब विधायक ने सीएमएचओ व सिविल सर्जन से इस संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने चुप्पी साध ली. जिस पर विधायक ने स्वयं पेन उठाकर रजिस्टर में अनुपस्थित किया. 


विधायक भूलन सिंह ने ब्लड बैंक का किया निरीक्षण


विधायक भूलन सिंह ने ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड एवं उक्त कार्य में उपयोग होने वाले फ्रीजर व संबंधित समस्त मशीनों की जानकारी स्टाक संबंधित जानकारी लेते हुए समय पर जरूरतमंद मरीज को प्राथमिकता से ब्लड उपलब्ध कराने कहा, ताकि खून के कारण किसी भी मरीज की जान न जाये. इस दौरान विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने और जो कमी है उसे पर सुधार लाने के साथ-साथ जिला अस्पताल में स्टाफ बढ़ाने के विषय पर भी सीएमएचओ से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र का विधायक आपके साथ खड़ा है आप दस्तावेज तैयार कर मुझे बताएं मैं स्वयं मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं कलेक्टर से बात कर उसे पूरा किया जायेगा.


निरीक्षण में विधायक ने पाया कि जिला अस्पताल के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और अस्पताल के वार्डों में भी गंदगी पसरी हुई है, साथ ही चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में अटैच शौचालयों की भी स्थिति दयनीय है. न तो अस्पताल में समुचित साफ-सफाई की जा रही है और न ही मरीजों को बेहतर उपचार ही मिल पा रहा है. यहां तक कि अस्पताल में मरीजों सहित उनके परिजनों के पीने के लिए स्वच्छ पानी की भी व्यवस्था नहीं है. आरओ खराब है, नल में पानी नहीं आ रहा है इत्यादि कई अव्यवस्थाएं व्याप्त हैं. इसके साथ ही चिकित्सालय के कई वार्ड में पानी टपक रहा है तो कई वार्ड के छत का प्लास्टर गिर रहा है. जिसके कारण मरीजों की जान में भी जोखिम हो सकता है.


विधायक ने सीएमएचओ को एक सप्ताह का दिया समय


विधायक भूलन सिंह मरावी ने सीएमएचओ को एक सप्ताह के भीतर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने कहा है. निरीक्षण के दौरान जिला महामंत्री राजेश महलवाला, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री राजेश्वर तिवारी, जिला सह मीडिया प्रभारी संस्कार अग्रवाल, विजय राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, जनपद उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, सुमंत साहू, राजलाल राजवाड़े, महादेव सिंह, यशवंत सिंह, विकाश चिंटू, सत्यनारायण गुप्ता, बजरंग राजवाड़े, संदीप जायसवाल, किशन देवांगन, प्यारे साहू, संजू सोनी, रंजन सोनी, तुषार ठाकुर, शैलेंद्र विश्वास, कौशलेंद्र यादव सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: नक्सल मोर्चे पर तैनात CAF जवान ने खुद को मारी गोली, लहूलुहान हालत में साथियों ने पहुंचाया अस्पताल