Chhattisgarh MLA Viral video: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के पहले सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी (BJP), कांग्रेस सरकार पर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. इसी बीच कांग्रेस के एक विधायक रामकुमार यादव (Ramkumar Yadav) ढेर सारे पैसे के पास दिख रहे हैं. बीजेपी के नेताओं ने इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सीबीआई जांच की मांग की है. रामकुमार यादव ने सफाई देते हुए अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया है.


कांग्रेस से चंद्रपुर विधानसभा से विधायक रामकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें 200 और 500 रुपए के नोटों के कई बंडल बेड पर रखे हुए हैं. पैसे के ठीक सामने एक कुर्सी पर रामकुमार पानी पीते हुए  किसी की बात सुन रहे हैं. वीडियो 3 लोग दिख रहे हैं और चौथा अपने मोबाइल में चुपके से इसका वीडियो बना रहा है.


बीजेपी ने की मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग 
बीजेपी के महामंत्री ओपी चौधरी ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेंगे या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए CBI को सौंपने का साहस दिखाएंगे? या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज कराएंगे?


नोटों की गड्डी पर कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं- बीजेपी
ओपी चौधरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि विधायक अपने आप को गरीब और बेचारा के रूप में पेश करते हैं. विधायक बनने से पहले वे गरीब थे. प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में रहते थे. लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो पर कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं रह गई है. कांग्रेस के सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ को पूरे 5 साल जमकर लूटा है. 


 विधायक ने कहा, छवि धूमिल करने की कोशिश 
इस वायरल वीडियो पर विधायक रामकुमार यादव का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि मुझे पता थ ाकि ये वीडियो डालने वाले हैं. इसके माध्यम से बीजेपी वाले क्या कहना चाहते हैं? वीडियो में मैं पैसे की तरफ देख नहीं रहा हूं. मैं बैठा हूं और मुझे बताया जा रहा है. कुल मिलाकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. अगर हवाई जहाज के सामने रामकुमार यादव खड़ा हो और फोटो खींच दिया जाए तो ये हवाई जहाज राम कुमार यादव का हो जाएगा क्या? 


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh: बड़ी बेटी को बचाने के लिए 2 साल की मासूम को लेकर नदी में कूदी मां, SDRF की टीम कर रही तलाश