Chhattisgarh: 'तुम्हें और तुम्हारे ठेकेदार को उल्टा टांग दूंगा', कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल
Chhattisgarh: मनेन्द्रगढ के विधायक डॉ विनय जायसवाल का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक एक कर्मचारी और ठेकेदार को उल्टा टांग देने की धमकी देते सुने जा रहे हैं.
मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh Chirmiri Bharatpur) नवगठित जिले में दो विधानसभा हैं. दोनों पर कांग्रेस का कब्जा है. चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए दोनों विधानसभा के विधायक इन दिनों आम लोगों पर अपनापन दिखाने की होड़ में जुटे हैं. एक विधायक जनसंपर्क में अपने वोटरों के साथ नाचते गाते दिख रहे हैं तो दूसरे विधायक जनता की समस्याओं पर आपा खोते नजर आ रहे हैं. इस बार भी मामला जिले के मनेन्द्रगढ (Manendragarh) विधायक डॉ विनय जायसवाल (Vinay jaiswal) से जुड़ा है. विधायक एक कर्मचारी और ठेकेदार को उल्टा टांग देने की धमकी देते सुने जा रहे हैं.
उल्टा लटकाने की धमकी दी
अपनी बदज़ुबानी और कारनामे के लिए मशहूर कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल और विवादों का चोली दामन का साथ है. इस बार विधायक सफाई व्यवस्था को लेकर एसईसीएल के सफाई कर्मचारी पर नाराजगी जता रहे थे. नाराजगी जाहिर करने के तरीके में एक पढ़े लिखे डॉक्टर विधायक का व्यवहार नजर नहीं आया. विधायक विनय जायसवाल सफाई विभाग के कर्मचारी को फोन पर कहा कि “नाली भरी पड़ी है. शाम तक अगर सफाई नहीं हुई तो तेरे को और तेरे ठेकेदार को उल्टा टांग दूंगा तेरे को भी तेरे ठेकेदार को भी”.
#Chhattisgarh के #manendragarh विधायक विनय जायसवाल प्रसिद्धि पाने के लिए विवाद को जन्म देते हैं.इस बार वो #secl के कर्मचारी और ठेकेदार को उल्टा टाँगने की धमकी दे रहे हैं.जबकि मामला नाली सफ़ाई का है और उनकी पत्नी खुद चिरमिरी महापौर हैं. ज़िम्मेदारी तो निगम की भी है@gyanendrat1 pic.twitter.com/JFit9dUMdb
— Amitesh Pandey (ABP News) (@amiteshtinku) September 21, 2022
दरअसल जिस वक्त विधायक चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 31 में जनसंपर्क के लिए निकले थे उस वक्त उनकी पत्नी चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल भी उनके साथ थी. अगर विधायक एसईसीएल कर्मचारी और ठेकेदार को धमकी दे सकते हैं तो ऐसे में सफाई की जिम्मेदारी चिरमिरी नगर पालिक निगम के सफाई अमले की भी है. जिसके पास 100-150 सफ़ाई कर्मचारी हैं. नगर पालिका का कमान उनकी महापौर पत्नी के हाथों में है. जिस वार्ड में सफाई को लेकर विधायक नाराज हुए, उसी वार्ड में वो अपनी पत्नी के साथ रहते हैं.
महिलाओं से पैर धुलवाने का वीडियो हुआ था वायरल
मनेन्द्रगढ विधायक डॉ विनय जायसवाल समय-समय पर सुर्खियों में रहने के आदी हो चुके हैं. एक बार वो “भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार" है कहकर विवादों में आये थे. इसके अलावा कुछ दिनों पहले महिलाओं से पैर धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जिसमें विधायक की जमकर किरकिरी हुई थी. इतना ही नहीं पिछले साल दीपावली मिलन में पत्रकारों और महिला कांग्रेस नेताओं को स्वेक्षानुदान की राशि बांटने के मामले में विधायक चर्चा में आ चुके हैं. इसके पहले भी कुछ नेता अधिकारियों और कर्मचारियों को उल्टा लटका चुके हैं जिसका अंजाम ये हुआ कि आम लोगों और उन्हीं कर्मचारियों ने उन्हें उल्टा लटका दिया.
इस संबंध में विधायक डॉ विनय जायसवाल का कहना है कि एसईसीएल के प्रबंधन के स्वामित्व जो कॉलोनियां उसमें साफ-सफाई का 12 करोड़ रुपए का ठेका हुआ. वहां दो-तीन आदमी काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने आकंठ भ्रष्टाचार किया हुआ है. पूरी कालोनियों की नालियां बजबजा रही है. उन्होंने कहा कि कई बार संज्ञान देने के बाद, बात करने के बाद, चिट्ठी लिखने के बाद भी उनके कान में जूं नहीं रेंग रहा. कोल इंडिया जीएम से संचालित होता है इसलिए कड़े शब्दों में बोला गया कि साफ-सफाई करवाइए. उन्होंने कहा कि उल्टा टांगने का मतलब ये नहीं कि उल्टा टांग देंगे.