रायपुर. छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपना नाम दर्ज करवाया है. 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिला है. इसके बाद देशभर में छत्तीसगढ़ की स्वच्छता मॉडल की चर्चा हो रही है. इसी कड़ी में कवि कुमार विश्वास ने छत्तीसगढ़ की जमकर तारीफ की हैं. दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति के हाथों सम्मान लेने के बाद अपने ट्विटर हैंडल से पर लिखा है कि बापू कहते थे, "स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए."छत्तीसगढ़ वासियों की यही आदत हमें लगातार तीसरी बार स्वच्छतम राज्य बनाती है.
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी सीएम बघेल को बधाई
कवि कुमार विश्वास ने सीएम बघेल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीएम भूपेश बघेल को बधाई दी है साथ ही इंदौर को देश का सबसे स्वच्छत शहर का दर्जा मिलने पर इंदौरवासियों को भी बधाई दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, , दाऊ! स्वच्छता-अभियान में छत्तीसगढ़ महतारी को प्रथम पद पर बैठाने पर छत्तीसगढ़ की जनता को और इंदौर के सर्वाधिक स्वच्छ नगर के रूप में पुनर्भिषिक्त होने पर सभी इंदौरी भिया लोगों को साफ़ दिल से बधाई. जो सफ़ाई आपने प्रारम्भ की है उसे अनवरत रखे.
अपको बता दें की इस वर्ष छत्तीसगढ़ को न सिर्फ़ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है. छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए जा रहे हैं. स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ वर्ष 2019 एवं 2020 में भी अग्रणी राज्य रहा है.
सीएम का ढ़ोल नगाड़े से किया गया स्वागत
राष्ट्रपति के हाथों स्वच्छता पुरस्कार लेकर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायपुर एयरपोर्ट में कांग्रेस ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा की है. उन्होने कहा है गुजरात मॉडल फेल हो चुका है. अब देश में छत्तीसगढ़ मॉडल चलेगा. आज छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ा दिन है. राष्ट्रपति के हाथों से छत्तीसगढ़ को तीसरी बार प्रथम स्थान मिला है. पुरस्कार को बरकरार रखना अपने आप में चुनौती हैं. सफाई को हमने अर्थव्यवस्था से जोड़ा. कचरे के निपटान और गोबर से पैसे मिलने लगे इसके कारण से लोग सफाई से ज्यादा से ज्यादा जुड़े. छत्तीसगढ़ मॉडल ही देश में चलेगा, गुजरात मॉडल फेल हो चुका है.
यह भी पढ़ें: