(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: अब 'तीसरी आंख' से होगी कोयला खदानों की निगरानी, CCTV से लैस एडवांस सिस्टम का इस्तेमाल
Chhattisgarh Coal Mines: कोरबा जिले के कोयला खादानों में कर्मचारीयों के बेहतर सुरक्षा के लिये तकनीकी का इस्तेमाल किया जाने लगा है. साथ ही कर्मचारियों को डिजिटल शिक्षा भी प्रदान कराई जाएगी.
Korba News: एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) ने अपनी कोयला खदानों में उत्पादन और डिस्पैच से लेकर अन्य गतिविधियों में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. सुरक्षा के क्षेत्र में भी अब डिजिटल क्रांति का समावेश किया गया है. खदानों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है, जो एडवांस एनालिटिक्स प्रणाली वाले होंगे.
कोरबा जिले में एसईसीएल की तीन बड़ी मेगा परियोजनाएं संचालित होती है. कंपनी का सर्वाधिक कोयला इन्हीं खदानों से उत्पादन होता है. इन खदानों में तकनीकी का इस्तेमाल किया जाने लगा है. जिसके बेहतर परिणाम भी सामने आने लगे हैं. अब इन खदानों में सुरक्षा के लिहाज से भी तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा.
आधुनिक तकनीकी के जरिए कोयला कर्मचारियों की सुरक्षा होगी सुनिश्चित
कोल इंडिया प्रोजेक्ट डिजिकोल अंतर्गत एसईसीएल ने सीसीटीवी कैमरे से लैस एडवांस्ड एनालिटिक्स प्रणाली के साथ अपने कार्यसंचालन को और सुरक्षित किया है. जो धुआं, आग, भीड़, पीपीई गैर-अनुपालन, खनन क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश आदि जैसे कई मामलों का पता लगाने में सक्षम है. यह प्रणाली वास्तविक समय के आधार पर टीम को सचेत करती है, जिससे वे सही समय पर और सही स्थान पर सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. जिससे जमीनी स्तर पर कोयला कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. एसईसीएल के कोयला खदानों में अनाधिकृत प्रवेश के मामले सामने आते रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों की सुरक्षा पर खतरा पैदा होने के साथ कीमती सामानों की चोरी भी हो जाती है. इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने में तीसरी आंख कारगर साबित होगी. इसके अलावा खदानों में दुर्घटना की संभावना भी होती है. इन मामलों में भी डिजिकोल प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल क्रांति कारगर साबित होगी.
कर्मचारियों को भी किया जा रहा अपडेट
जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी कोयला उद्योग को एक नया आकार दे रही है. कर्मचारियों के लिए डिजिटल स्किल्स और ज्ञान प्राप्त करना और भी महत्वपूर्ण हो गया है. एसईसीएल अपने कर्मचारियों के कौशल विकास के लिए उन्हें नए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम्स के माध्यम से कोयला उद्योग में आ रही डिजिटल क्रांति को अपनाने और समझने के लिए तैयार कर रहा है. यह प्लेटफॉर्म प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में डिजिटल समाधानों पर उपयोगकर्ता के अनुकूल और आकर्षक शिक्षण सामग्री प्रदान करेगा. यह आसानी से समझ में आने वाले वीडियो प्रारूपों में सुरक्षा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी प्रदान करेगा. इसके अतिरिक्त, पोर्टल उद्योग 4.0, एआई-एमएल और डेटा एनालिटिक्स सहित डिजिटल और खनन प्रवृत्तियों जैसे विषयों को कवर करेगा, जिससे कर्मचारियों को अपडेट और सूचित किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें - CM बघेल ने नए शिक्षा सत्र का किया शुभारंभ, बच्चों को मिठाई खिलाकर स्कूल में कराए प्रवेश