Raipur News: छत्तीसगढ़ में हर साल 10 जून के आस मानसून (Mansoon) की एंट्री (Entry) होती है. लेकिन इस साल मानसून (Mansoon) ने छत्तीसगढ़ को लोगों को लंबा इंतजार करवाया है और आज यानी 23 जून को मानसून ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर लिया है. दक्षिण पश्चिम मानसून ने दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर(Bastar)संभाग से पहले की तरह ही प्रवेश किया है. इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा भी हो गई. रायपुर मौसम विभाग (Weather Department) के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने एबीपी न्यूज़ को मानसून की एंट्री की पुष्टि की है.
लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हुई
दरअसल शुक्रवार को रायपुर मौसम विभाग ने मानसून की एंट्री(Mansoon entry) की पुष्टि कर दी है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा रत्नागिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, डाल्टनगंज, बक्सर और सिद्धार्थ नगर है. इसके अलावा दक्षिण पश्चिम मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बना हुआ है. रायपुर(Raipur) मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून के प्रवेश के साथ बस्तर से दुर्ग संभाग(Durg division) कवर हो चुका है. आने वाले रविवार तक मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय(Mansoon active) हो सकता है. यानी 2 दिन में रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भी जल्द मानसून एक्टिव हो जाएगा.
सुकमा जिले में भारी बारिश के लिए Red Alert
इसके रायपुर मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट(Rain Alert) भी जारी किया है. इसके अलावा बस्तर संभाग के सुकमा(Sukma) जिले के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट(Red Alert)भी जारी किया है. अलर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में मानसून की एंट्री(Mansoon entry) से लगातार बारिश होने के आसार है.इसमें बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर,बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद,धमतरी, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिले के लिए येलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया गया है. इसके अलावा इनसे लगे जिलों में भी बारिश होने के संभावना है.
छत्तीसगढ़ में मानसून का दस्तक
गौरतलब है कि इस साल मानसून ने भारत में 8 दिन की देरी से दस्तक दी है. इसकी वजह अरब सागर(Arabian Sea) में उठे चक्रवात को माना जा रहा है. जिसके कारण मानसून के हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ गई. वहीं मानसून को छत्तीसगढ़ पहुंचने में 15 दिन लग गए. मानसून की देरी के चलते छत्तीसगढ़ में 20 जून तक लोगों को 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान के गर्मी(heat wave) झुलसना पड़ा है. वहीं राज्य सरकार ने स्कूली(School) बच्चों की गर्मी छुट्टी भी 25 जून तक बढ़ा दी है.