Chhattisgarh Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि 3 साल से अब तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. स्कूल शिक्षा मंत्री के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विपक्ष का गुस्सा भड़क उठा और जमकर हंगामा किया. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी तक 14 हजार 580 में से करीब 11 हजार शिक्षकों की भर्ती हो सकी है. मानसून सत्र के 5वें दिन विपक्ष ने शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठाया गया.


14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती का मामला


स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने जवाब दिया कि भर्ती प्रक्रिया चालू है और भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक कुछ कहा नहीं जा सकता. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि व्याख्याता के 2642, शिक्षक के 3473 और सहायक शिक्षक के 4 हजार 326 पद भरे गए हैं. शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि भर्ती प्रक्रिया में अब तक अनियमितता की शिकायत नहीं मिली है.


Bastar News: कर्मचारियों के हड़ताल से बस्तर के सरकारी स्कूलों में लगा ताला, पढ़ाई ठप


स्कूल शिक्षा मंत्री के जवाब से भड़का विपक्ष 


स्कूल शिक्षा मंत्री के जवाब पर आपत्ति दर्ज करते हुए बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रश्न को संशोधित कर दिया गया है. सत्यापन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी गई थी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन में कितना समय लगता है. जवाब देते हुए फिर शिक्षा मंत्री ने कहा कि व्याख्याता का सत्यापन डीपीएआई स्तर पर, शिक्षक का सत्यापन संभागीय स्तर पर और सहायक शिक्षक का सत्यापन जिला स्तर पर किया जाता है. 


अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में कल होगी चर्चा


गौरतलब है की छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही 27 जुलाई को खत्म हो रही है. कल सदन में बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने विधायकों के साथ बैठक की है. बीजेपी कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के एक विभाग से इस्तीफा पर कांग्रेस को घेरने की रणनीति बना रही है. कांग्रेस मजबूती से पक्ष रखने के लिए सभी विधायकों को कल विधानसभा में मौजूद रहने की कवायद कर रही है. 


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महंगी बिजली का 'करंट', जानिए कितना बढ़ जाएगा चार्ज