Chhattisgarh Story Of Mothers Love: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक मां का अपने बेटे के प्रति ऐसा प्रेम देखने को मिला है, जो शायद अब तक कभी किसी ने नहीं देखा हो. देश सेवा के दौरान शहीद हो चुके पुत्र के लिए मां के दिल में इतना प्यार है कि शहीद पुत्र की प्रतिमा स्थापित करवा ली और उस प्रतिमा को सुबह-शाम निहारती रहती है. उसे जीवित बेटे की तरह प्यार दुलार करती है. उसका पूरा ख्याल रखती है. इस प्यार को देखकर लगता है कि मां से दूर रहकर शहीद बेटा अपने अपने मां के बेहद करीब है.


दरअसल, जशपुर-ओडिशा सीमा पर पेरवाआरा नाम का एक गांव है. जहां शहीद बसील टोप्पो का घर है. यहां शहीद जवान बसील के माता-पिता अपने बेटे की यादों के सहारे जीवित रहते हैं. बताया जाता है कि शहीद बसील टोप्पो वर्ष 2011 में बस्तर के जिला पुलिस बल में तैनात था. बसील की पोस्टिंग बीजापुर के भद्रकाली पुलिस थाने में थी. इसी दौरान अगस्त 2011 में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से एक वाहन को उड़ा दिया था और वाहन पर इन अंधाधुंध फायरिंग की. उस वक्त वाहन में बसील टोप्पो भी सवार थे, जो इस नक्सली हमले में शहीद हो गए.




उड़ीसा और कलकत्ता के कलाकारों से बनवाई गई प्रतिमा


इस नक्सली घटना में बेटे के शहीद होने की खबर जब बसील की मां को लगी, तो मानों उसकी दुनिया उजड़ गई. मां अपने बेटे को याद कर सिसक-सिसक कर रोती रहती थी. बेटे के अंतिम संस्कार के बाद मां ने अपने पति (शहीद के पिता) से अपने शहीद बेटे की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही. जिसके बाद उड़ीसा व कलकत्ता के कलाकारों ने शहीद बसील की आदमकद प्रतिमा तैयार की. जिसे पेरवाआरा गांव में स्थापित किया गया. मां की ममता इस कदर हावी थी कि उसने अपने बेटे बसील के शहादत को जीवंत रखने उसकी प्रतिमा स्थापित करवाई और उसी प्रतिमा पर प्यार-दुलार लुटाने लगी. मां की ममता ऐसी है जैसे आज भी उसका बेटा जिंदा है और वह अपने बेटे को प्यार कर रही है.




Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आसान हुआ जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाना, जानें- राज्य सरकार के नए आदेश के बारे में


देश सेवा करते हुए शहादत देने पर मां को है गर्व 


बहरहाल, मां को पता है कि उसका बेटा अब कभी वापस नहीं आएगा. इसके बावजूद ममता का एहसास ऐसा है कि दूर जाकर भी मां का शहीद बेटा आज भी अपनी मां के बेहद करीब है. देश सेवा करते हुए शहीद हुए बेटे की मां अपने बेटे पर गर्व करती है, कि उसका बेटा एक नेक काम करते हुए देश के लिए बलिदान हो गया, जिसकी कुर्बानी हमेशा याद रखी जाएगी.


Chhattisgarh Politics: बस्तर दौरे से लौटते ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने दिया बड़ा बयान, बोले इज्जत देना आप नहीं सिखा सकते