एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh: बेटियों की शादी के लिए मिलते हैं 25 हजार रुपये, जानें- कैसे करें आवेदन और कौन उठा सकते हैं लाभ
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बेटियों की शादी के लिए 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों विवाह (Marriage) का सीजन चल रहा है. शादी इतनी महंगी हो गई है कि कई परिवार विवाह के लिए कर्ज लेने को मजबूर हो जाते है. ऐसे में हम आपको मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojna) के बारे में बता रहे है. इस योजना से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 25 हजार को सहायता राशि प्रदान की जा रही है.
दरअसल राज्य में कई वर्षो से कन्या विवाह योजना चल रही है. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में शादी के लिए सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए मिलता था. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सहायता राशि को 25 हजार कर दिया है.इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को आवेदन करने के बाद ही सहायता राशि मिलती है.
कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ?
इस योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के राशन कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की दो कन्याओं को योजना का लाभ मिलता है. इस योजना से कन्या विवाह पर 25 हजार रुपए की सहायता राशि का प्रावधान है. इसमें वर वधु के श्रृंगार सामग्री पर 5 हजार रूपये, अन्य उपहार सामग्री पर 14 हजार रूपये, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में 1 हजार रूपये और सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रत्येक कन्या को 5 हजार रुपए की सहयता दी जाती है. वहीं इस योजना में विधवा/अनाथ/निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किया गया है.
फिजूलखर्ची से बचने के लिए सामूहिक विवाह
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कहते है कि गरीब परिवार को कन्या के विवाह में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विवाह के अवसर पर फिजूलखर्च को रोकने के लिए और सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है.इससे दहेज प्रथा का भी रोकथाम होती है.
योजना का लाभ उठाने के लिए कौन है पात्र
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाला छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार पात्र होंगे.
- विवाह के समय लड़की की आयु 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए .
- इसके अलावा परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए या इसी कम होनी चाहिए.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
- योजना का लाभ उठाने के लिए वर वधू को कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
- इसमें आधार कार्ड, परिचय पत्र,आय प्रमाण पत्र,कन्या का आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल श्रेणी राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर देना होता है.
- वहीं योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने की सुविधा दी गई है.
ऐसे करें आवेदन
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी वेबसाइट में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवदेन कर सकते है. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन भरने में दिक्कत आने पर ऑफलाइन आवदेन भी जमा करने की सुविधा है. इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवक्षेक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते है. वहीं नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी आवदेन कर सकते है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion