छत्तीसगढ़ में नई योजना: पौधे लगाओ और पैसे कमाओ, जानिए कितने एकड़ में पौधे लगाने पर कितना अनुदान देगी सरकार?
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरकार पौधा लगाने पर अनुदान देगी. इसके लिए सरकार की ओर से एक विशेष योजना की शुरुआत की गई है. जानिए किस योजना के तहत कितना अनुदान राशि देगी सरकार?
छत्तीसगढ़ में पौधे लगाने पर किसानों को राज्य की भूपेश बघेल सरकार अनुदान राशि देगी. इसके लिए सरकार की ओर से विशेष योजना की शुरुआत की गई है. नीलगिरी, टिश्यू कल्चर बांस, टिश्यू कल्चर सागौन, मिलिया डुबिया और अन्य आर्थिक लाभकारी पौधों के रोपण पर किसानों को तीन वर्षों के लिए 25 हजार पांच सौ रुपये तक की अनुदान राशि मिल सकेंगी. इन पौधों के रोपण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना शासन ने शुरू की है.
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत् प्रति एकड़ 1000 पौधों पर कृषकों को वर्षवार अनुदान की राशि देय होगी. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में कोल नीलगिरी पौधों के लिए क्रमशः 11 हजार, 7 हजार एवं 7 हजार रुपये, टिश्यू कल्चर बांस के लिए 11 हजार 5 सौ, 7 हजार एवं 7 हजार रुपये, टिश्यु कल्चर सागौन के लिए 11 हजार 5 सौ, 7 हजार एवं 7 हजार रुपये , मिलिया डुबिया के लिए 11 हजार 5 सौ, 7 हजार एवं 7 हजार रुपये तथा अन्य आर्थिक लाभकारी पौधों के लिए 11 हजार 5 सौ, 7 हजार एवं 7 हजार रुपये की राशि देय होगी. इस प्रकार तीन वर्षों में कोल नीलगिरी पौधों के लिए कुल 25 हजार रुपये, टिश्यू कल्चर बांस, टिश्यू कल्चर सागौन, मिलिया डुबिया और अन्य आर्थिक लाभकारी पौधों के लिए 25500-25500 रुपये की राशि देय होगी. योजना अंतर्गत कुल 06 मॉडल है.
इस योजना का क्या है मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य हितग्राहियों के निजी भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों का वृक्षारोपण कर निजी कंपनियों से वापस खरीदी सुनिश्चित कर आय में वृद्धि करना है. कृषक, शासकीय, गैर शासकीय, अर्द्धशासकीय, पंचायत, स्वायत्त संस्थान, निजी शिक्षण संस्थान, भूमि अनुबंध धारक एवं निजी ट्रस्ट इस योजना का लाभ ले सकते हैं. योजना के अंतर्गत टिश्यु कल्चर सागौन, टिश्युु कल्चर बांस, मिलिया डुबिया ( मालाबार नीम), चंदन, क्लोनल नीलगिरी एवं अन्य आर्थिक लाभ प्रदाय करने वाले प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे.
कितने एकड़ में कितना पौधा लगाने पर कितना फीसदी अनुदान देगी सरकार
इस योजना के तहत हितग्राही 5 एकड़ तक की भूमि पर अधिकतम 5 हजार पौधे रोपण करता है तो उसे 100 फीसदी अनुदान और यदि कोई 05 एकड़ भूमि से अधिक पर रोपण करता है तो उसे 50 फीसदी अनुदान दिया जायेगा. रोपण का कार्य हितग्राही द्वारा ही किया जायेगा.
हितग्राही द्वारा फेंसिंग एवं सिंचाई की व्यवस्था स्वयं के व्यय पर करना होगा. हितग्राहियों को मांग अनुसार निःशुल्क पौधा प्रदाय किया जायेगा. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में पौधों के जीवित प्रतिशत अनुसार अनुदान हितग्राही के खाते में हस्तांतरित किया जायेगा. शासन स्तरीय समिति द्वारा प्रतिवर्ष समर्थन मूल्य का निर्धारण किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: