Chhattisgarh: आक्रोशित महिला सदस्य ने IAS अधिकारी पर किया चप्पल से हमला, जानिए क्या है पूरा मामला
Mungeli News: जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति लैला ननकू भिखारी ने कहा कि 14वें वित्त की राशि के भुगतान को लेकर बार-बार टालमटोल किया जा रहा था। उसके साथ ही उन्हें जाती सूचक शब्द कहा गया.
![Chhattisgarh: आक्रोशित महिला सदस्य ने IAS अधिकारी पर किया चप्पल से हमला, जानिए क्या है पूरा मामला chhattisgarh Mungeli IAS officer accuses female public representative of trying to beat her with slippers Chhattisgarh: आक्रोशित महिला सदस्य ने IAS अधिकारी पर किया चप्पल से हमला, जानिए क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/bd58fee6bed2c2cfef24f2f653692186_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी ने जिला पंचायत की एक महिला सदस्य पर चप्पल से पीटने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. वहीं महिला सदस्य ने भी अधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
महिला ने लगाया अधिकारी पर जातिगत टिप्पणी आरोप
दरअसल मुंगेली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास ने जिला पंचायत की सभापति लैला ननकू भिखारी पर चप्पल से पीटने की कोशिश करने का आरोप लगाया है तथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. वहीं, महिला जनप्रतिनिधि ने 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पर जाति के आधार पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
मुंगेली जिले की इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक महिला एक व्यक्ति को चप्पल से मारने की कोशिश कर रही है. वहीं एक पुलिसकर्मी महिला को रोकने की कोशिश कर रहा है. मुंगेली जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला जनप्रतिनिधि लैला ननकू भिखारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वो बृहस्पतिवार को अपने पति के साथ लंबित कार्य की स्वीकृति के लिए व्यास के कक्ष में पहुंची तब व्यास ने कथित रूप से उनके साथ दुर्व्यवहार किया.उन्होंने ने अपनी शिकायत में कहा है कि अधिकारी ने जाति के आधार पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की धमकी दी. वहीं दूसरी ओर आईएएस अधिकारी ने भी महिला जनप्रतिनिधि के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.
महिला ने चप्पल से की मारने की कोशिश - व्यास
व्यास ने शिकायत में कहा है कि जब वह अपने कक्ष में थे तब भिखारी और उनके पति ने कथित तौर पर उन पर कार्यों को मंजूरी नहीं देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने उन्हें स्थिति से अवगत कराया.अधिकारी ने कहा है कि जब महिला आक्रामक हो गई तब वो अपने कक्ष से निकल गए लेकिन महिला ने उनका पीछा किया और उन्हें चप्पल से मारने का प्रयास किया. व्यास ने पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई शिकायत में महिला और उनके पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)