Chhattisgarh IAS Officer Hit By Woman Leader: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में महिला नेत्री ने IAS अफसर को चप्पल से पीटने की कोशिश की है. गुरुवार को ये घटना जिला पंचायत दफ्तर में हुई, जहां जिला पंचायत के सीईओ रोहित व्यास और जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू के बीच बहसबाजी के बाद ये घटना हुई. महिला ने सीईओ पर जातिगत टिपण्णी का आरोप भी लगाया है.


दरअसल गुरुवार को महिला नेत्री अपने विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए जिला पंचायत सीईओ से मिलने गई थी. स्वीकृति पिछले 6 महीने से रोक जाने का महिला नेत्री ने आरोप लगाया है. इस दौरान जब दोनों के बीच बहस हुई तो महिला नेत्री ने सीईओ को चप्पल से पीटने के लिए चप्पल हाथ में उठा लिया, इतना देख सुरक्षाकर्मी बीच में आ गया.


वहीं इस घटना के दौरान सीईओ ने भी तुरंत पुलिस अधिकारी को कॉल मिलाया और शिकायत की है. सीईओ ने महिला की गाड़ी नंबर तक पुलिस को बताया. इस घटना के बाद महिला नेत्री लैला ननकू ने बताया कि सीईओ ने मेरी स्वीकृति रोक दी और पूछने पर बोले कि प्रभारी मंत्री के पास जाओ.


इसके बाद सीईओ ने जातिगत कमेंट किया और बोला कि इस जाति के लोग कभी नहीं सुधरेंगे तब गुस्से में आकर मैंने चप्पल उतारा. नेत्री ने बताया कि 6 महीने से मेरे काम को स्वीकृति नहीं दे रहे हैं और बार बार अभद्र व्यवहार करते हैं.


महिला बोली 'एसपी को बुला, क्या करेगा देखती हूं.'


बता दें कि अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है की महिला नेत्री ने IAS ऑफिसर को चप्पल से पीटने के लिए चप्पल हाथ में उठा रखा है. एक व्यक्ति मोबाइल से वीडियो बना रहा है तो उसे अधिकारी वीडियो बंद करने के लिए बोलते हैं और महिला नेत्री को बोल रहे हैं कि 'मैं अभी एसपी को बुलाता हूं.' इसके बाद महिला नेत्री ने कहा कि 'एसपी को बुला, क्या करेगा देखती हूं.' सीईओ ने पुलिस को फोन पर बताया कि मुझे ये लोग चप्पल से मारने आए हैं.


एसपी ऑफिस सीईओ और महिला नेत्री दोनों ने की है शिकायत


इधर, इस मामले में मुंगेली से रायपुर तक शिकायत हो रही है. बताया जा रहा है की सीईओ ने मुख्य सचिव से शिकायत की है. वहीं दोनों तरफ से एसपी ऑफिस में भी आवेदन आए हैं. मुंगेली एसपी डी आर आचाला ने बताया की महिला नेता और सीईओ साहब दोनों के आवेदन दिए मिले हैं. बड़ा मामला है, ऐसे में जांच के बाद अपराध दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीईओ साहब के ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला जाएगा. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें-


ALERT: फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम यूजर्स की पर्सनल डिटेल चुराती है ये फिशिंग वेबसाइट, मेटा ने यूजर्स को दी चेतावनी


Delhi: भागकर शादी करना लड़के को पड़ा भारी, लड़की के परिवार वालों ने कर दिया ये हाल