Chhattisgarh Municipal Elections: छत्तीसगढ़ में जून महीने में होने वाले 8 जिलों के 9 नगरी निकायों(Municipal Elections) में 9 पार्षदों के लिए उपचुनाव (By-election) की तैयारियां शुरू हो गई. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग (Chhattisgarh State Election Commission) ने कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है. साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां उपचुनाव होने हैं वहां आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी. आयोग ने संबंधित कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को आदेश जारी कर कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई है. अगले महीने यानि जून में 9 नगरी निकायों में 9 पार्षदों के उपचुनाव होने हैं.
9 नगरी निकायों के 9 पार्षदों के उप चुनाव का शेड्यूल हुआ जारी
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है. उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नगर पालिका के ऐसे क्षेत्र जहां चुनाव होना है वहां चुनाव संपन्न होने तक आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी. आयोग से इस संबंध में संबंधित कलेक्टर और ज़िला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को आदेश जारी कर कार्यक्रम की जानकारी दी गयी है. नगर पालिकाओं के उप निर्वाचन जून 2023 के तहत नगरीय निकायों के पार्षद पदों का निर्वाचन होगा.
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है. उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नगर पालिका के ऐसे क्षेत्र जहां चुनाव होना है वहां चुनाव संपन्न होने तक आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी. आयोग से इस संबंध में संबंधित कलेक्टर और ज़िला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को आदेश जारी कर कार्यक्रम की जानकारी दी गयी है. नगर पालिकाओं के उप निर्वाचन जून 2023 के तहत नगरीय निकायों के पार्षद पदों का निर्वाचन होगा.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, 10 जून से 27 जून तक होगी EVM की चेकिंग
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया है कि जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 02 जून 2023 को संबंधित ज़िले के ज़िला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्वाचन और स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा. उसी दिन रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना शुरू हो जाएगा. रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नाम निर्देशन पत्र नौ जून तक लिया जाएगा. उनके द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 जून को की जाएगी. अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखरी तारीख 12 जून है. साथ ही उसी दिन रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अभ्यर्थिता वापसी के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन और चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा. और हो सकता है कि 27 जून को मतदान होगा और मतगणना और रिजल्ट 30 हो सकता है.
इन नगरी निकायों में होना है 9 पार्षदों के लिए उपचुनाव
छत्तीसगढ़ के आठ ज़िलों के नौ नगरीय निकाय के नौ वार्ड में पार्षद का चुनाव किया जाना है. इसमें नगरपालिका परिषद् चांपा जिला-जांजगीर-चांपा, नगर पंचायत खोंगापानी जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपु र, नगर पंचायत खरोरा जिला-रायपुर, नगर पंचायत तुमगांव जिला-महासमुंद, नगर पालिक निगम दुर्ग और नगरपालिका परिषद अहिवारा जिला-दुर्ग, नगरपालिका परिषद बेमेतरा जिला-बेमेतरा, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी जिला-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, नगरपालिका परिषद कोण्डागांव जिला-कोण्डागांव शामिल हैं.