Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 15 नगर निकायों में हुए चुनाव के नतीजे कल, 9 बजे से होगी वोटों की गिनती
Chhattisgarh Municipal Election 2021: छत्तीसगढ़ के 15 नगरी निकायों में हुए चुनाव के नतीजे कल आएंगे. मतगणना की पूरी तैयारी चुनाव आयोग ने कर ली है. सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
Chhattisgarh Municipal Election 2021: छत्तीसगढ़ के 15 नगरी निकायों में हुए चुनाव के नतीजे कल आएंगे. मतगणना की पूरी तैयारी चुनाव आयोग ने कर ली है. सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में 20 दिसंबर को 15 निकायों में चुनाव के लिए मतदान हुए थे. मतों की गिनती कल यानी 23 दिसंबर को होगी. 4 नगर निगम, 5 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायत चुनाव शामिल हैं.
मतगणना स्थल पर सुबह 9 बजे से शुरू होगी गिनती
प्रदेश के सभी मतगणना स्थलों पर सुबह 9:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबकी निगाहें 4 नगर निगमों के नतीजों पर टिकी हुई हैं. भिलाई नगर निगम, रिसाली नगर निगम, भिलाई चरोदा नगर निगम और बिरगांव नगर निगम शामिल हैं. दुर्ग जिले से तीन नगर निगम आते हैं और रायपुर से एक नगर निगम आता है. भिलाई नगर निगम वोटों की गिनती के लिए भिलाई के कल्याण कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है. वैशाली नगर निगम के लिए टंकी मरोदा स्कूल, भिलाई 3 चरोदा नगर निगम के लिए डॉ खूबचंद बघेल महाविद्यालय और रायपुर के बिरगांव नगर निगम के लिए आडवाणी स्कूल में मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है.
नगर निगम के अलावा छत्तीसगढ़ में 5 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती कल सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाएगी. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में कम वार्ड होने की वजह से नतीजे जल्दी आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं. छत्तीसगढ़ के पांच नगर पालिका परिषद में जामुल नगर पालिका परिषद दुर्ग, शिवपुर चरचा नगर पालिका परिषद कोरिया, सारंगढ़ नगर पालिका परिषद रायगढ़, बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद कोरिया, खैरागढ़ नगर पालिका परिषद राजनांदगांव शामिल हैं. नगर पंचायतों की बात की जाए तो प्रेम नगर नगर पंचायत सूरजपुर, नरहरपुर नगर पंचायत कांके, कोंटा नगर पंचायत सुकमा, भैरमगढ़ नगर पंचायत बीजापुर, भोपालपटनम नगर पंचायत बीजापुर और मारो नगर पंचायत बेमेतरा शामिल हैं.
मतगणना स्थल पर मोबाइल या अन्य सामग्री ले जाना मना
मतगणना को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी. जवानों से लेकर अधिकारी मतगणना स्थल पर चारों ओर निगाहें रखेंगे. मतगणना के समय किसी तरह की दिक्कत पर या हंगामे पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. चुनाव आयोग ने मतगणना स्थल पर सभी दलों के एजेंटों और मीडिया कर्मी को पास जारी किया है. निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी पास पर मतगणना स्थल तक जाने की अनुमति है. मतगणना स्थल पर मोबाइल या अन्य सामग्री ले जाना मना है. मीडिया कर्मियों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जाने की अनुमति है.