Chhattisgarh Muncipal Elections 2021: बस्तर में जोर-शोर से चल रहा है नगर निकाय चुनाव का प्रचार, जानिए कब होगा मतदान
Chhattisgarh Muncipal Elections 2021: छत्तीसगढ़ में 20 दिसंबर को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए बस्तर संभाग के 3 जिलों में भी चुनावी प्रचार प्रसार जोरों पर है.मतदान 20 दिसंबर को कराया जाएगा.
Muncipal Elections Preparation: छत्तीसगढ़ में 20 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए बस्तर संभाग के 3 जिलों में भी चुनावी प्रचार प्रसार जोरों पर है. बीजापुर जिले के भोपालपटनम, भैरमगढ़ और सुकमा जिले के कोंटा नगर पंचायत व कांकेर जिले के नरहरपुर नगर पंचायत में 20 दिसंबर को चुनाव होना है. वहीं चुनाव के लिए 48 घंटों का समय रह गया है ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने के लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे है. वहीं प्रदेश के उद्योग मंत्री व कोंटा विधानसभा के विधायक कवासी लखमा भी बीते 3 दिनों से बस्तर में डेरा जमाए हुए है और लगातार चुनावी प्रचार प्रसार में जुट हुए है, इधर भाजपा प्रवक्ता और पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप भी लगातार तीनो ही जिलो में अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने में जुट गए है.
आज प्रचार प्रसार का है आखिरी दिन
दरअसल, 18 दिसंबर शनिवार रात 12 बजे के बाद चुनावी शोरगुल पूरी तरह से थम जाएगा और सोमवार 20 दिसंबर को सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऐसे में शनिवार शाम तक के लिए सभी राजनीतिक दल के बड़े नेता अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने पूरी तरह से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. भाजपा और कांग्रेस के कद्दावर नेता भी चुनावी रैली और जगह जगह आमसभा कर रहे हैं. हालांकि बस्तर संभाग के 3 जिलों में होने वाले नगर पंचायत चुनाव के लिए अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल या पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यहां चुनावी सभा नहीं की है, लेकिन बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा पूरी तरह से पिछले 5 दिनों से बस्तर में डेरा जमा कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं . वहीं भाजपा भी चुनावी प्रचार प्रसार में पीछे नहीं है, पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेता भी चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.
नेताओं ने जनसंपर्क अभियान किया तेज
इधर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशी समेत वरिष्ठ नेताओं ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. सभी राजनीतिक दलों के नेता नगर के विभिन्न वार्डों का दौराकर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर रहे हैं और इस दौरान वे मतदाताओं से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वही चुनावी प्रसार प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.
यह भी पढ़ें:
Ujjain News: पक्षियों का नया बसेरा देखकर दंग रह जाएंगे आप, एक गुंबज में बने हैं साढ़े तीन सौ आशियाने
Indore News: इंदौर के कार्तिक जोशी ने 41 घंटे में पूरी की थी 274 किमी की दौड़, जानिए उनकी पूरी कहानी