छत्तीसगढ़ के नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीख का एलान किया. 10 जिलों के 15 निकायों में 20 दिसंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 दिसंबर को की जाएगी. चुनाव की तारीख का एलान होते ही कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.


प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण जिला दुर्ग में भी निकाय चुनाव होने हैं. जिले की तीन नगर निगमों और 1 नगर पालिका में मतदान होगा. दुर्ग को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस जिले में तीन नगर निगम और एक नगर पालिका परिषद में चुनाव होने हैं. जिसमें भिलाई नगर निगम, रिसाली नगर निगम, भिलाई चरोदा नगर निगम और जामुल नगर पालिका परिषद शामिल है. भिलाई नगर निगम में कांग्रेस के महापौर देवेंद्र यादव और भिलाई चरोदा नगर निगम में बीजेपी की महापौर चंद्रकांता मांडले और नगर पालिका जामुल में कांग्रेस की अध्यक्ष सरोजिनी चंद्राकर काबिल थे. रिसाली नगर निगम में पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं.


दुर्ग के 3 नगर निगम व 1 नगर पालिका परिषद के चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस को पूरी ताकत दिखानी होगी. क्योंकि दुर्ग जिले से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार आते हैं. इसलिए कांग्रेस को इन चारों निकायों में अपना कब्जा करने के लिए पूरी ताकत के साथ लगना होगा.


रिसाली नगर निगम में पहली बार होगा चुनाव
दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम का चुनाव पहली बार होने जा रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी राजनीतिक रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बता दें कि रिसाली नगर निगम क्षेत्र गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. ऐसे में इस नगर निगम में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी.


170 वार्डों में होगा चुनाव
दुर्ग जिला के 4 निकायों में ही 170 वार्डों में चुनाव होने हैं, जिसमें से भिलाई नगर निगम में 70 वार्ड, वैशाली नगर निगम में 40 वार्ड, भिलाई चरोदा नगर निगम में 40 वार्ड और जामुल नगर पालिका परिषद में 20 वार्डों में चुनाव होंगे.


ये भी पढ़ें:


Jalaun News: पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर पति और देवर को बीच बाजार दौड़ाकर पीटा, घटना CCTV में कैद


जानें- रामपुर में एमपी-एमएलए कोर्ट खोलने की सपा नेता आजम खान की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा