Chhattisgarh Muncipal Elections 2021: छत्तीसगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस, बीजेपी और राज्य की क्षेत्रीय पार्टी जोगी कांग्रेस ने इस चुनाव में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. मतदान के एक दिन पहले भी नेता और प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार करते नजर आए. 15 नगरपालिकाओं के कुल 370 वार्डो में चुनाव होंगे और 16 नगरीय निकायों के 17 वार्डों का उप चुनाव होगा. नगरपालिकाओं में 3 लाख 87 हजार 530 पुरूष, 3 लाख 90 हजार 843 महिला, 47 अन्य मतदाताओं की संख्या हैं. कुल मतदाताओं की तादाद 7 लाख 78 हजार 420 है. उप निर्वाचन में 13 हजार 225 पुरूष मतदाता, 13 हजार 668 महिला मतदाता, 03 अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल संख्या 26 हजार 896 है.


कांग्रेस- बीजेपी और जोगी कांग्रेस में जुबानी जंग


मतदान से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कांग्रेस सरकार से सात सवाल पूछे हैं. साय का आरोप है कि तीन साल की सरकार में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को 10 साल पीछे धकेल दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में न सिर्फ मुद्दाविहीन है बल्कि दिग्भ्रमित भी है. भाजपा नेता समझ नहीं पा रहे कि चुनाव में कांग्रेस सरकार के खिलाफ किस मुद्दे पर जनता के बीच जायें.  मुद्दाविहीन भाजपा के प्रत्याशी सिर्फ चुनाव लड़ने की औपचारिकता निभाने मैदान में हैं. तीसरे मोर्चे में तैनात जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी कह रहे हैं कि नगरी निकाय चुनाव में राष्ट्रीय दल शराबबंदी के वादे की मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं. उन्होंने दारू बांटकर चुनाव जीतने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी और भाजपाई दारू की बोतल बाटेंगे जबकि जोगी कांग्रेस हर घर दूध की बोतल देगी. उन्होंने मतदाताओं से दारू और दूध के बीच चुनाव करने की अपील की. 


मतदान केंद्र में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य


मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. रायपुर जिले के बिरगांव नगर निगम में मतदान दल को सामग्रियों के साथ रवाना कर दिया गया है. कलेक्टर सौरभ कुमार ने मतदान केन्द्रों एवं मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए हैं. मतदान दलों, मतगणना दलों और अधिकारियों- कर्मचारियों को मास्क के साथ केंद्र में अतिरिक्त मास्क रखने को कहा गया है. 


Srinagar Encounter: श्रीनगर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर का आतंकी ढेर


Kerala News: केरल में BJP और SDPI के दो नेताओं की हत्या पर बवाल, आलप्पुडा में धारा 144 लागू