छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की बैठकों का दौर चल रहा है. मंगलवार को राजधानी रायपुर में बीजेपी और कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन को लेकर दिनभर मंथन किया. इसके बाद बीजेपी ने बीरगांव नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस से पहले अपने पत्ते खोल दिए. बीजेपी ने बीरगांव नगर निगम के लिए प्रत्यशियों की सूची जारी कर दी है.


39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
दरअसल, बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जिला चुनाव समिति में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई. संभागीय चुनाव समिति की बैठक में बीरगांव नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई. इसमें एक 34 नंबर वार्ड में प्रत्याशी का नाम अभी जारी नहीं किया गया है. संभागीय चयन समिति के संजोयक मोतीलाल साहू ने संभागीय चयन समिति के बीरगांव में 40 में से 39 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की. वार्ड नंबर 34 के लिए उम्मीदवार का एलान कल किया जाएगा. लिस्ट में बीरगांव नगर निगम के मेयर रह चुकी अंबिका यदु का नाम शामिल नहीं है.






कांग्रेस ने फाइनल किए नाम!
इधर, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में सभी नगरीय निकाय के लिए प्रत्याशियों का नाम लगभग तय कर लिया गया है. सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में 7 घंटे तक प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बैठक हुई है. इस बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि लगभग सभी निकायों में प्रत्याशी तय हो गए हैं. कुछ नगर निगमों के वार्डों के लिए फिर से सर्वे किया जाएगा. कुछ प्रत्याशियों के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है. उन्होंने कहा कि पहली सूची कभी भी जारी हो सकती है.


ये भी पढ़ें:


Omicron Virus: सीएम बघेल ने केंद्र पर लगाया लापरवाही का आरोप, बोले- हवाई सेवा बंद करे सरकार


Meerut Crime News: मेरठ में अधेड़ की लाश मिलने से मचा हड़कंप, 6 दिन से लापता था शख्स