Chhattisgarh Municipal Election Results: छत्तीसगढ़ में, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने 15 नगरीय निकायों में हुए चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 300 वार्डों में से 174 वार्ड में जीत दर्ज की हैं. वहीं बीजेपी 89 वार्डों में और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 6 वार्ड में विजयी हुई है. गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि राज्य के चार नगर निगमों समेत 15 नगरीय निकायों के लिए 29 केंद्रों में मतगणना की गई थी. मतदान 20 दिसंबर, सोमवार को हुआ था.


370 वार्डों में से तीन सौ वार्डों के परिणाम घोषित


अधिकारियों ने बताया कि ​राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 नगरीय निकायों के कुल 370 वार्डों में से तीन सौ वार्डों के परिणामों की घोषणा कर दी है. इनमें में 174 वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने, 89 में भाजपा के, छह में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के उम्मीदवारों ने तथा 31 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में मतगणना जारी होने के कारण नतीजों की घोषणा नहीं की गई है. अधिकारियों ने ये भी बताया कि भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में से 37 पर कांग्रेस के, 24 पर भाजपा के, एक पर बहुजन समाज पार्टी के तथा आठ वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं.


वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले के बीरगांव नगर निगम के 40 वार्डों में से 19 पर कांग्रेस ने और 10 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पांच वार्डों में तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने छह वार्डों में जीत हासिल की है. अधिकारियों ने बताया कि नगरीय निकायों में विजयी हुए पार्षद नगर निगमों के महापौर और नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों का चुनाव करेंगे.


जनता ने सरकार के कामकाज पर विश्वास जताया- कांग्रेस


नगरीय निकायों के नतीजों और रुझानों को लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस का कहना है कि जनता ने उन्हें जीताकर सरकार के कामकाज पर विश्वास जताया है. वहीं विपक्षी भाजपा का कहना है कि नगरीय निकायों के नतीजे बता रहे हैं कि सरकार लोगों के बीच अपना विश्वास खो रही है.


निकाय चुनाव के नतीजे कांग्रेस सरकार के कार्यक्रमों की सफलता हैं- मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल ने उत्तर प्रदेश से वापस लौटने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि सभी नगरीय निकायों के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में हैं. यह हमारी सरकार के कार्यक्रमों की सफलता है. एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के शहरी मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार पर विश्वास जताया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि चुनाव परिणाम कांग्रेस की अपेक्षाओं के अनुरूप आए हैं. निकाय चुनाव के परिणाम जनता के ‘मूड’ को समझने के लिए पर्याप्त हैं. यह चुनाव बस्तर, सरगुजा से लेकर दुर्ग, रायपुर सभी जगह हुए हैं. हर जगह जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है.


निकाय चुनाव परिणाम कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ का आगाज़ हैं- बीजेपी


वहीं राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि नगरीय निकाय के चुनाव परिणाम कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ का आगाज़ है, जिसे भाजपा कार्यकर्ता अपने पुरुषार्थ और पराक्रम से आगामी विधानसभा चुनावों में अंजाम तक पहुंचाएंगे.साय ने कहा है कि चुनाव परिणाम बताते हैं कि कांग्रेस के प्रति जन विश्वास में भारी कमी आई है और मतदाता एक बार फिर भाजपा के प्रति अपने रुझान का प्रदर्शन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Consumer Protection Act: 'अगर ठगे गए हैं तो शिकायत तुरंत जिला उपभोक्ता अदालत में करें, अच्छी गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स पाना आपका अधिकार है'


MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 283 पदों पर निकाली भर्ती, स्टेट सर्विस एग्जाम के माध्यम से होगा चयन