Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हत्या की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे देखकर या सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी. हत्यारों ने एक 19 साल की लड़की की निर्मम हत्या कर दी. मृतका का क्षत-विक्षत शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला. लड़की का एक हाथ खेत में फेंका हुआ मिला साथ ही उसके बाल नोंच कर खेत में बिखरे मिले. इस निर्मम हत्या की जानकारी गांव के लोगों को मिली तो इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.


न्यूड हालत में खेत में मिली लड़की की लाश


हत्यारे ने लड़की के साथ ऐसी क्रूरता की है कि लाश देखकर लोगों की रूह कांप गई है. लड़की का एक हाथ शरीर से अलग पड़ा हुआ है वहीं उसके बाल पूरे खेत में फैले हुए हैं. हत्यारे ने बेरहमी से युवती को मौत के घाट उतारा है. यह पूरा मामला जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी गांव की है. जहां के बाहर खपरी जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे खेत में युवती की क्षत-विक्षत लाश मिली है.


युवती की हत्या की पिपरिया पुलिस के साथ जिला पुलिस टीम भी घटना की जांच की जा रही है. रायपुर की एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर बारीकी से मामले की जांच पड़ताल की है. मौके पर जांच के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसी हुई साफ हो पाएगा.


हाथ को शरीर से उखाड़ा, बाल बिखेरा


दरअसल ग्राम इंदौरी गांव के लोगों ने खेत में युवती की नग्न अवस्था में शव देखा. शव के आसपास ही कपड़े पड़े थे. सिर का बाल आधे से ज्यादा नोंच लिया गया था. वो भी शव के आसपास ही बिखरे मिले. युवती के शरीर में एक भी कपड़ा नहीं था. शव का दाहिना हाथ भी शरीर से अलग था. सिर औंधे मुंह जमीन में पड़ा था. चेहरा देखकर कोई उसे पहचान नहीं सका. जब दूसरे लोगों की तरह ही लड़की के पिता भी शव को देखने के लिए मौके पर पहुंचे तो उसने कपड़े से अपनी बेटी को पहचान लिया. 


परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप


मृतका 5 दिसम्बर से घर से लापता थी जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी. शव के हाथ, सिर में चोट के निशान हैं, हाथ शरीर से पूरी अलग हो चुका था. हालांकि पुलिस पीएम के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा होने का दावा कर रही है. मृतका के शरीर पर कपड़ा नहीं था, वहीं सिर के बाल को नोचा गया है. परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस समय पर जांच शुरू नहीं की. वहीं युवती की हत्या का आरोप परिजन लगा रहे हैं. साथ ही हत्या को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है. पिपरिया थाना पुलिस पूरे मामले में पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच व कार्यवाही का दावा कर रही है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विस्टाडोम कोच को क्यों नहीं मिल रहा सही रिस्पॉन्स, DRM अनूप सथपती ने बताई ये बड़ी वजह