छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा मर्डर केस जैसी वारदात! सनकी प्रेमी ने हत्या कर प्रेमिका के शव को जंगल में फेंका, परिजनों को करता रहा गुमराह
Chhattisgarh Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस की तरह छत्तीसगढ़ में भी हत्या का एक मामला सामने आया है. सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया.
![छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा मर्डर केस जैसी वारदात! सनकी प्रेमी ने हत्या कर प्रेमिका के शव को जंगल में फेंका, परिजनों को करता रहा गुमराह Chhattisgarh Murder Case Tanu murder in Chhattisgarh, lover killed girlfriend and threw body in forest ANN छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा मर्डर केस जैसी वारदात! सनकी प्रेमी ने हत्या कर प्रेमिका के शव को जंगल में फेंका, परिजनों को करता रहा गुमराह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/b60214577411266a9287a105b9ad1ab71669901080709340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस का दर्द लोग भूल ही नहीं पाए थे कि अब इसी तरह का एक और हत्याकांड छत्तीसगढ़ में सामने आया है. सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का रायपुर से 200 किलोमीटर दूर ले जाकर ओड़िशा में हत्या कर दी और जंगल में युवती की बॉडी फेंक दी है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ओड़िशा पुलिस जल्द ही इसपर खुलासा कर सकती है. आखिर कैसे सनकी आशिक ने प्रेमिका की हत्या कर दी.
सनकी ने अपनी प्रेमिका की कर दी हत्या
दरअसल तनू कुर्रे कोरबा जिले की रहने वाली थी. रायपुर के एक प्राइवेट बैंक में काम करती थी. इसी बीच उसकी पहचान बालंगीर के कारोबारी सचिन अग्रवाल से मुलाकात हुई. दोनों के बीच जान पहचान धीरे धीरे प्यार में बदल गया. लेकिन तनू को ये नहीं पता था सचिन उसकी हत्या कर देगा. 21 नवंबर को तनू के फोन बंद आने से परिजनों की तनू से बातचीत नहीं हुई. घबराए परिजन रायपुर पहुंचे और रायपुर के पंडरी थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई.
परिजनों को जिंदा होने का सबूत दिखाया
लेकिन खास बात ये है परिजनों के थाने में मिसिंग शिकायत के बाद भी सचिन तनू के परिजनों के संपर्क में रहा. लागातार परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि जल्द ही तनू और वो शादी करेंगे. इसका स्क्रीनशॉट भी परिजनों को दिखाया ताकि परिजनों को लगे कि तनू जिंदा है. लेकिन सचिन ने तनू की गोलीमार कर हत्या कर दी थी और बालंगीर के जंगल में पेट्रोल डाल कर तनू की बॉडी फेंक दी ताकि पुलिस को तनू की पहचान न हो सके. इधर ओड़िशा पुलिस को तनू को बॉडी मिल गई और रायपुर पुलिस और ओड़िशा पुलिस के बीच संपर्क हुआ फिर परिजनों ने बॉडी की पहचान कर ली.
रायपुर पुलिस ने किया खुलासा
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने हत्या कांड पर एबीपी न्यूज को बताया कि लड़का लड़की पहले से ही एक दूसरे को जानते थे. कुछ दिन पहले लड़की परिजनों ने पंडरी थाने में मिसिंग की शिकायत की थी. पूछताछ में पता चला कि लड़का लड़की एक साथ ओड़िशा गए थे. लड़के ने घुमाने के बहाने लड़की की ओड़िशा में हत्या कर दी है. लड़के से पूछताछ में पता चला है कि लड़की उसके अलावा किसी और को भी डेट कर रही थी. इसलिए हत्या करने की बात कही है. ओड़िशा के बालंगीर में लड़की का बॉडी मिला है और उसकी ओड़िशा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)