Nag Panchami 2022 – 2 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से नाग पंचमी (Nag Panchami) का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर हम आपको छतीसगढ़ (Chhattisgarh) की उस बस्ती से रूबरू करवाने जा रहे हैं जहां के लोग रोजाना सांपों के साथ जिंदगी गुजारते हैं. बालोद बस्ती की जनसंख्या लगभग 100 के आसपास है. यहां के लोग जान पर खेल कर सैंकड़ों लोगों की जान बचाते हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में जो भागती दौड़ती दुनिया से दूर प्रकृति के बीच अपना जीवन यापन करते हैं.


पुरखों से मिला हुनर
ग्राम पंचायत सिवनी के इस बस्ती में ऐसे लोग रहते हैं जो हर साल सैकड़ों लोगों की जान बचाते हैं. ये उस समय के विस्थापित हैं जब कोरबा में बांगो जलाशय का निर्माण किया जा रहा था और इन सब का घर डूबान क्षेत्र में आया. जिसके बाद ये घुमंतू की तरह जीवन यापन करते थे. फिर आज लगभग 30 सालों से इसी जगह पर निवासरत हैं. ये रोजी मजदूरी करते हैं. लेकिन इनके पुरखों ने इन्हें कुछ ऐसा हुनर दिया है कि आज बालोद जिले सहित आसपास के जिलों में भी इनकी पूछ परख है .




जहरीले सांपो को पालते हैं बस्ती के लोग
बारिश का दिन है और इन दिनों में अक्सर जहरीले सांप अपने बिलों से बाहर आते हैं. तब इनका काम शुरू होता है दरअसल बालोद जिले सहित आसपास के जिलों में जब भी किसी घर में जहरीले सांप घुसते हैं तो इन बस्ती के लोगों को याद किया जाता है. यह उनके घरों में जाते हैं. और सांप को सुरक्षित पकड़कर लाते हैं उनका भरण पोषण करते हैं और 2 माह बाद उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ देते हैं.


Dantewada News: दंतेवाड़ा में मुठभेड़ को नक्सली संगठन ने बताया फर्जी, कहा- निहत्थे पर गोली चला रही पुलिस


 बालोद में इन लोगो की होती हैं पूछ परख
इन सपेरों ने बताया कि ये उनके पुरखों की दी हुई जागीर है. बचपन से ही हम सांपों के बीच रहे और हमारे गुरुओं ने इसे व्यापार नहीं लोगों की सुरक्षा की नजर से देखते हुए ये गुण सिखाया और आज हम लोगों की रक्षा भी कर रहे हैं. हम खुद को काफी खुशनसीब समझते हैं कि हम कम से कम अपने हुनर के बदौलत लोगों की जान तो बचा पाते हैं. अक्सर सुनने में आता है जब कहीं पर सांपों का डेरा हो कहीं सांप घुस गया हो तो सबसे पहले वन विभाग को सूचना दी जाती है और स्नैक कैचर बुलाया जाता है लेकिन बालोद जिले में विशेषकर इन्हें याद किया जाता है. वन विभाग से पहले इनकी पूछ परख है और यह अपनी पूछ परख के हिसाब से अपने हर काम में खरा उतर पाए हैं.




 तीन महीने तक करते हैं सांपो का भरण पोषण 
सांपों के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हम उन्हें पकड़ते हैं जब कोई हमें बुलाता है और किसी के जीवन पर खतरा होता है फिर हम उन्हें लाते हैं,पानी पिलाते हैं जंगली कीड़े मकोड़े उन्हें खिलाते हैं और जीवित रखते हैं. जब तक सांप हमारे पास होता है. उसकी जिम्मेदारी हमारी होती है. फिर उन्हें 3 महीने के बाद जंगलों में छोड़ देते हैं. इस दरमियान एक बार सांपों का जहर निकाला जाता है और इस जहर को वापस आने में लगभग 3 महीने का समय लगता है. इनका जीवन जंगलों में घूम - घूम कर गुजर गया पर इन्होंने समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का निर्णय लिया और एक अपनी बस्ती बसा ली. लेकिन कई वर्षों तक इनकी बस्ती उपेक्षित रहे.


शासन की योजनाओं का मिल रहा है लाभ, लेकिन जाति में हो रही है दिक्कत
आज इन्हें शासन की कई योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है. शासन ने आवास बनाना शुरू कर दिया है. ये सुअर पालन और रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं. आज इन बस्ती वालों के सामने सबसे बड़ी मुसीबत ये है कि ये अपने बच्चों को अपने जैसा नहीं बल्कि पढ़ा-लिखा समझदार बनाना चाहते हैं. इनके बच्चे आठवीं की कक्षा तक तो आसानी से पढ़ लेते हैं. लेकिन आगे बड़ी कक्षाओं में जाने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. इन लोगों को अपनी जाति साबित करने में काफी दिक्कतें हो रही है. ये तो हिम्मत हार चुके हैं क्योंकि इनके पास जाति साबित करने का कोई भी विकल्प नहीं है. क्योंकि यह घूम-घूम कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आठवीं कक्षा के बाद जितनी भी शासन की योजनाएं बच्चों को मिलनी चाहिए वह उन्हें नहीं मिल पा रही है. और जाति प्रमाण पत्र के विकल्प को लेकर वे काफी चिंतित हैं. और शासन प्रशासन से एक स्थाई व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.




नागपंचमी के दिन मानते हैं उत्सव
लोगों को जितना उत्साह दीपावली के पर्व का होता है उससे कहीं ज्यादा उत्साह इन्हें नाग पंचमी के पर्व का होता है. इनके द्वारा अभी नाग पंचमी की पूजा के लिए सांप एकत्रित किए जा रहे हैं. वे जहरीले सांपो की विधि विधान से उत्सव मनाते हुए इन सर्प की पूजा की जाती है. उसके बाद शाम होते ही पूजा के बाद जंगलों में सुरक्षित ले जाकर उन्हें छोड़ दिया जाता है.


Baloda Bazar: 10 रुपये देने का लालच देकर नाबालिग से दो हैवानों ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार