छत्तीसगढ़ में तीन नगर निगम और एक नगर पालिका परिषद में जल्द ही चुनाव हो सकते हैं. चुनाव की तारीखों का अभी एलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही आचार संहिता लग सकती है. राज्य के सीएम भूपेश बघेल भी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सीएम बघेल आज कई इलाकों जनसभाएं कर चुनावी माहौल बनाएंगे. बता दें कि इस साल के अंत में दुर्ग जिले की तीन नगर निगम- भिलाई, रिसाली, चरोदा नगर निगम और जामुल नगर पालिका परिषद में चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर आयोग ने पूरी तैयारी भी कर ली है.


जनजागरण रैली निकालेंगे सीएम
सीएम बघेल आज कई इलाकों में जनजागरण रैली निकालेंगे. भूपेश बघेल अपने तय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से जामुल पहुंचेंगे. यहां आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद लगभग दोपहर 1:20 बजे भिलाई चरोदा पहुंचेंगे. यहां भी एक सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. फिर 2:45 बजे वो रिसाली पहुंचेंगे. रिसाली में भी पदयात्रा कर आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री भिलाई नगर के हुडको क्षेत्र पहुंचेंगे, जहां भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन करेंगे. उसके बाद शहीद गार्डन फाउंडेशन का शुभारंभ करेंगे. फिर खुर्सीपार पहुंचकर केनाल रोड का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद शाम 5:45 पर बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर पहुंचकर राजीव गांधी आश्रय पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. लगभग शाम 6 बजे मंगल बाजार छावनी में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे. फिर अंत में राधिका नगर पहुंचकर फिर से आम सभा को संबोधित करेंगे.


177 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे सीएम
सीएम इन इलाकों में कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे. इसके लिए भिलाई नगर, भिलाई-चरोदा, रिसाली एवं जामुल के नगरीय निकायों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस मौके पर भिलाई नगरीय निकाय में मुख्यमंत्री 104 करोड़ रुपए के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रमों की सौगात देंगे. इसके अलावा भिलाई-चरौदा निगम में 40 करोड़ रुपये की राशि के निर्माण कार्यों की सौगात एवं रिसाली निगम में 27 करोड़ रुपये की राशि के कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन होगा.



ये भी पढ़ें:


Delhi News: निगम चुनाव से पहले कांग्रेस नेता योगानंद शास्त्री एनसीपी में शामिल, विधानसभा अध्यक्ष थे


Amarinder Singh की असली लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ, बताया कैसे उन्हें सीएम के पद से हटाया गया